वीडियो

टिप्पर की टक्कर में महिला की घटनास्थल पर मौत

नांदुरा/प्रतिनिधि दि.९ – शहर के जलगांव जामोद मार्ग पर रेलवे गेट के निकट टिप्पर व दुपहिया की दुर्घटना में दुपहिया सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत होने की घटना कल सुबह 10.30 बजे घटीत हुई. तहसील के येरली स्थित ज्ञानेश्वर श्रीराम वेरुलकर (55), पत्नी मंगला वेरुलकर (45) के साथ दुपहिया पर नांदुरा से येरली की ओर जा रहे थे. रेलवे गेट के पास स्पीड ब्रेकर के निकट पीछे से आने वाले एमएच 28/बीबी 4177 नंबर के टिप्पर ने दुपहिया को जबर्दस्त टक्कर दी. जिसमें दुपहिया सवार मंगलाबाई की घटनास्थल पर की मौत हो गई. दुर्घटना की खबर मिलते ही नांदुरा थाने के उपनिरीक्षक किशोर घोडेस्वार, ओमसाई फाउंडेशन के विलास निंबोलकर, पुलिस सिपाही अमोल राउत, सुनील गायकवाड समेत ऋषिकेश इंगले, विजय वानखडे आदि घटनास्थल पर पहुंचे और महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया.

Back to top button