वीडियो

जनरेटर के धुएं से 6 की मौत | 13 07 2021| Mandal News

अगले सप्ताह से राज्य हो सकता है अनलॉक
* सरकार कर सकती है लॉकडाऊन को थोडा और शिथिल
———————–
ईएसबीसी की नियुक्तियां कायम रहेंगी
* मराठा आरक्षण को लेकर राज्य सरकार ने लिया बडा फैसला
———-
आऊट सोर्सिंग ठेके पर मनपा रख रही फूंक-फूंक कर कदम
* गुरूवार को स्थायी समिती के सामने रखा जाना है प्रस्ताव
* ईटकॉन्स ई-सोल्यूशन्स के सभी दस्तावेजों को बारीकी से दुबारा खंगाला जा रहा
——————-
विधायक सुलभा खोडके ने किया मोची गली का दौरा
* बारिश से उपजी दिक्कतों का लिया जायजा
——————-
जलजमाव को टालने रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की जरूरत
* घरों के सामने सिमेंट रोड व पेविंग ब्लॉक के साथ-साथ नाली रहना भी जरूरी
* निगमायुक्त प्रशांत रोडे की दैनिक अमरावती मंडल से विशेष बातचीत
* समस्या की मुख्य वजहें
– शहर में लगातार बढता बेतहाशा कांक्रीटीकरण.
– रिहायशी इलाकों में जलनिकासी हेतु नालियों का अभाव.
– रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के प्रति लोगों की उदासिनता.
– कचरा फेंकने की आदत में लापरवाही.
– प्लास्टिक एवं थर्माकोल की वस्तुओं का प्रयोग .
– अपने परिसर की साफ-सफाई के प्रति लोगों की अनदेखी.
* ऐसे हो सकता है समस्या का समाधान
– प्लास्टिक व थर्माकोल की वस्तुओं का प्रयोग टाले.
– घर से निकलनेवाले कचरे को सर्विस गली या नालियों में न फेंके, बल्कि कचरा गाडी में ही डाले.
– रिहायशी व व्यवसायिक इमारतों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जरूर करवाये.
———————
* दहाई से नीचे आया संक्रमितों का आंकडा
आज केवल 8 पॉजीटीव, कोई मौत नहीं
* 39 हुए डिस्चार्ज, 68 मरीज है भरती
* पॉजीटिविटी रेट 0.38 व रिकवरी रेट 98.14 फीसद
——————-
बारिश ने बांधों में जलस्तर बढाया
* अप्पर वर्धा बांध में है 45.49 फीसद जलसंग्रह
* जिले के कुल 90 बांधों में 40.29 फीसद पानी भरा हुआ
* संभाग के 511 बांध 35.50 फीसद भरे हुए
* जिले सहित संभाग में बांधों की स्थिति समाधानकारक
———————-
इंधन दरवृध्दि के खिलाफ युकां का हस्ताक्षर अभियान
*जिला व विधानसभा युवक कांग्रेस का आयोजन
——————–
किसानों को फसल बीमा व क्षतिपूर्ति मुआवजा जल्द दिया जाये
* भाजपा किसान मोर्चा की शहर ईकाई ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
———————
पिछड़ा वर्गीय पदोन्नति का संवैधानिक आरक्षण कायम रखें
* बसपा ने किया एक दिवसीय राज्यव्यापी आंदोलन

Related Articles

Back to top button