नांदेड डिपो में सतर्कता जनजागरूकता सप्ताह की शुरुआत
कर्मचारियों को भ्रष्टाचार विरोधी रहने की दिलाई शपथ

नांदेड/दि.28 – केंद्रीय दक्षता आयोग ने निर्देशित किए अनुसार राज्य सरकार के परिपत्र के तहत संपूर्ण महाराष्ट्र में दक्षता जनजागरूकता सप्ताह 27 अक्टूबर से शुरु हो गया है. आगामी 2 नवंबर तक सप्ताह चलाया जाएगा. सतर्कता अपनी सामाजिक जिम्मेदारी इस उद्घोष से जागरूकता की शुरुआत हुई. इसी कडी में आज सुबह 11 बजे महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल (एसटी डिपो) नांदेड डिपो में सहायक कार्यशाला अधीक्षक विष्णू हारकल की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर सप्ताह की शुरुआत हुई. कार्यक्रम की प्रस्तावना एसटी मेकॅनिक तथा महाराष्ट्र शासन पुरस्कार प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता गुणवंत मिसलवाड ने रखी. उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार यह देश व विश्व के किसी देश की प्रगति में रुकावट बनता है. सामान्य जनता का विश्वास खो जाता है, विकास की गति थमती है. इसलिए हम सभी ने सतर्क रहकर भ्रष्टाचार को रोकना समय की जरूरत है. इस अवसर पर गुणवंत मिसलवाड ने डिपो के सभी श्रमिकों व कर्मचारियों को भ्रष्टाचार विरोधी रहने की सामूहिक रूप से शपथ दिलाई. इस समय बसस्थानक प्रमुख यासीन हामीद खान, सहायक कार्यशाला अधीक्षक विष्णू हारकल, परिवहन निरीक्षक सुधाकरराव घुमे, मनोहर मालगे, विनायक चव्हाण, परिवहन नियंत्रक उमेश सातोनकर, सुरेश फुलारी, जयश्री झुंजारे प्रमुखता से उपस्थित थे.





