ऐतिहासिक भीमा कोरेगाव मानवंदना की जोरदार तैयारी

कल से सायन्स कोर मैदान पर तीन दिन तक आयोजन

* लाखो भीमसैनिकों की उपस्थिति में होगा शानदार समारोह
अमरावती/दि.31 -भीमा कोरेगाव विजयस्तंभ मानवंदना के लिए अमरावती शहर तैयार हुआ है. सायन्स कोर मैदान पर कल से तीन दिवसीय भव्य, ऐतिहासिक व विश्वविक्रमी मानवंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए जोरदार तैयारी की गई है. करीब दो लाख भीम सैनिकों की उपस्थिति अपेक्षित है, यह जानकारी आयोजक प्रमुख कैलास मोरे ने सायन्स कोर मैदान पर आयोजित पत्रकार परिषद में दी.
विगत 14 वर्षों से लगातार आयोजित होने वाले मानवंदना कार्यक्रम का इस बार आयोजन समता सैनिक दल, पूर्व सैनिक संघटना व मानवंदना आयोजन समिती की ओर से किया जा रहा है. सायन्सकोर मैदान पर भीमा कोरेगाव विजयस्तंभ की भव्य प्रतिकृती तैयार की गई है. पंचशील ध्वज रहने वाला विशाल धम्मपीठ तथा व्हीआयपी आसनव्यवस्था, सत्कारमूर्तियों के लिए विशेष बैठने की व्यवस्था तथा मानवंदना के लिए उपस्थित रहने वाले अनुयायियों के लिए प्रशस्त आसनव्यवस्था, बाहर गांव से आने वाले अनुयायियों के लिए निवास व भोजन की व्यवस्था, इसके अलावा धम्मसाहित्य, पुस्तकों के लिए 50 स्टॉल, दुपहिया, फोर विलर वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था, आकर्षक रोशनाई आयोजन स्थल पर की गई है.
ऐतिहासिक भीमा कोरेगाव शौर्यगाथा के लडाई के सरसेनापति सिध्दनाक महार के 12 वें वंशज मिलिंद इनामदार (कलंबी) इस वर्ष मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित रहेंगे. तथा अखिल भारतीय भिख्खू संघ के अमरावती जिला शाखा के भंतेगणों की भी उपस्थिति रहेंगी. इसके अलावा कार्यक्रम में सांसद बलवंत वानखडे, जिलाधिकारी आशिष येरेकर, डॉ. कमलताई गवई, दिलीप एडतकर, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, एम.एस. बहेल (लंडन) सहित विविध क्षेत्र के मान्यवर उपस्थित रहेंगे.
तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन संगीतमय कार्यक्रम के माध्यम से भीमविचारों की ऊर्जा निर्माण होगी. तथा शिंदेशाही गायक राहुल शिंदे (पुणे), होम मिनिस्टर फेम अभिजीत राजे और जय भीम कडक रेपर विपिन तातड अपनी कला प्रस्तुत करेंगे. दूसरे दिन जिलाधिकारी आशिष येरेकर की उपस्थिती में समाजभूषण पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न होगा. इस कार्यक्रम में विविध सामाजिक, शैक्षणिक व प्रशासकीय क्षेत्र में योगदान देने वाले मान्यवरों का गौरव किया जाएगा. इसी दिन सुप्रसिद्ध गायिका कडुबाई खरात व गायक अजय देहाडे का भीम जागर कार्यक्रम संपन्न होगा. तथा 3 जनवरी को सुबह सावित्रीबाई फुले समारोह आयोजित किया है. इस कार्यक्रम में 100 महिलाएं सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित नाट्य प्रयोग व भाषण प्रस्तुत करेंगी. इस भव्य कार्यक्रम के नियोजन के लिए विविध समितियां गठीत की गई है. विगत तीन महिने से व्यापक तैयारी शुरु है. सायन्स कोर मैदान पर हुई पत्रकार परिषद में कार्यक्रम के आयोजन संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई. उपस्थित मान्यवर व कार्यकर्ताओं को पासेस का वितरण भी इस समय किया गया है, ऐसा आयोजक कैलास मोरे ने बताया. पत्रकार परिषद में धनंजय गुलदेकर, वसंतराव गवई, व्ही.एम. वानखडे, समाधान वानखडे, बी.आर. धाकडे, एस यू फुलझेले, कपिल धवने, कांचन आडोले, सुशीला नागदिवे, लता गजभिये, माया बागडे, कुंदा डांगे, प्रतिभा वानखडे, सुनीता सिरसाट, सुवर्णा खांडेकर, अनिता जवंजाल, बेबी मोहोड, सरला इंगले, शफीभाई सौदागर, कृष्णराव वानखडे, राजेश अंभोरे, सुभाष कांबले, आशिष डोंगरे, प्रीतम चक्रे, सविता नाईक, सविता इंगले, रंजना अठोर, कांचन आडाले, कॅप्टन कमलेश्वर दाभाडे, किशोर सरदार, प्रभाकर वानखडे, मंगेश तायडे, नयन मोंढे, अजय शृंगारे, अर्चना रक्षे, सूर्यवंशी मामा, नकुल नाईक समेत आयोजन समिती के पदाधिकारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Back to top button