विजय राउत के पेंटिंग का राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए चयन

अमरावती – अमरावती के एनिमेशन बायोइंजिनियरिंग और रिसर्च सेंटर के प्राचार्य तथा महाराष्ट्र के विख्यात चित्रकार विजय राउत की क्विन्स अबोड- 2 यह मिक्स मिडिया में तैयार की गई पेंटिंग का चयन महाराष्ट्र से दिल्ली में ललीत कला अ‍ॅकेडमी की तरफ से हो रही 64 वीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ है. 5 अगस्त को इस प्रदर्शनी का उद्घाटन दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन व सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत के हाथों किया गया. इस प्रदर्शनी के लिए देशभर से 5500 से अधिक चित्रों की एंट्री प्राप्त हुई थी. इसमें से केवल 250 पेंटिंग का चयन ज्यूरी के जरिए इस प्रदर्शनी के लिए हुआ है. इसमें विजय राउत द्बारा तैयार की गई पेंटिंग का समावेश है. यह प्रदर्शनी दिल्ली में 15 सितंबर तक रहनेवाली है. विजय राउत की पेंटिंग देश के अनेक दिग्गज नेता, खिलाडी, अभिनेता, उद्योगपति के घर और कार्यालय में लगी है. उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के आर्ट और अ‍ॅनिमेशन फिल्म के लिए पुरस्कृत भी किया गया है.

Back to top button