लोकमत महागेम्स 2025 में विजया स्कूल फॉर एक्सलेंस का चमकदार प्रदर्शन

अमरावती में प्रथम स्थान

अमरावती/दि.22-लोकमत महागेम्स 2025 के प्रथम संस्करण में विजया स्कूल फॉर एक्सलेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अमरावती में पहला स्थान हासिल किया. पहली बार शहर में आयोजित इस महाउत्सव में स्कूल ने तैराकी, शतरंज, बैडमिंटन, फुटबॉल और बास्केटबॉल समेत कई स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. तैराकी प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की. शतरंज में भी विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किए. बास्केटबॉल की लड़कियों और लड़कों दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाते हुए रनर-अप का स्थान प्राप्त किया. अंडर-15 गर्ल्स और अंडर-13 बॉयज़ श्रेणियों में छात्रों की उत्साहपूर्ण सहभागिता ने स्कूल की ओवरऑल रैंकिंग को और मजबूत बनाया.
सभी स्पर्धाओं में लगातार और प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर विजया स्कूल फॉर एक्सलेंस ने अमरावती में प्रथम स्थान प्राप्त कर भव्य ट्रॉफी अपने नाम की. विद्यालय के निदेशक श्री दिग्विजय देशमुख और प्राचार्या पद्मश्री देशमुख ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों और प्रतिभा की सराहना की.

Back to top button