श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का विजयादशमी महोत्सव कल
देशभर से हजारों विद्यार्थी होंगे सहभागी

* पारंपरिक व आधुनिक खेलों का होगा भव्य प्रदर्शन
अमरावती/दि.1 – यदि देश को बलवान बनाना है तो समाज को बलवान बनाना आवश्यक है. इसी राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा से कै. अंबादासपंत व अनंत वैद्य बंधुओं ने 1914 में श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल की स्थापना की. समाज और विशेषकर युवाओं तक मैदानी खेलों के माध्यम से सशक्तिकरण का संदेश पहुँचाने हेतु 1925 से विजयादशमी महोत्सव की शुरुआत हुई. तब से लेकर इस साल 101 वर्षों से यह महोत्सव लगातार आयोजित किया जा रहा है. इसी परंपरा में गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025 को अमरावती-बडनेरा मार्ग स्थित दसरा मैदान में सायं 5 बजे से 101 वां विजयादशमी राष्ट्रीय महोत्सव मनाया जाएगा. इसमें भारतीय पारंपरिक व आधुनिक खेलों, कवायतों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भव्य आयोजन होगा.
विदर्भ की कुलदैवत श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी के शारदीय महोत्सव का समापन इसी दिन होता है. देवी के स्वागत के अवसर पर आयोजित यह विजयादशमी महोत्सव राष्ट्रभक्ति का संदेश देने वाला अनोखा उत्सव माना जाता है. इस अवसर पर मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य के मार्गदर्शन में जिलाधिकारी आशिष येरेकर, मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी व सीईओ रविंद्रन शंकरन, क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर, अपर आदिवासी आयुक्त जितेंद्र चौधरी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहेंगे. इस दौरान मंडल के अंतरराष्ट्रीय समन्वयक प्रा. प्रणव चेंडके, आंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉ. योगेश निर्मल, छत्रपति पुरस्कार प्राप्त जलतरणपटू सांजली वानखड़े, तथा रशियन विश्वविद्यालय से लौटे छात्रों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्रों का सत्कार किया जाएगा.
इस बार के 101 वें महोत्सव में डंबेल्स कवायत, मल्लखांब, रोप मल्लखांब, दंड बैठक, रायफल, गोला-भाला, दांडपट्टा ड्रिल, विटा फेंक, लेझीम, तलवार-ढाल, एरोबिक्स, योगा ड्रिल, बॉक्सिंग, तायक्वांडो, बॉडी बिल्डिंग, टॉर्चेस मार्चिंग तथा राष्ट्रीय समूहगान जैसे पारंपरिक व आधुनिक खेलों का प्रदर्शन किया जाएगा.
* राष्ट्रनिर्माण का महोत्सव : पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य
श्री हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का विजयादशमी महोत्सव केवल मनोरंजन नहीं बल्कि राष्ट्रनिर्माण का महोत्सव है. इस महोत्सव का उद्देश्य युवाशक्ति को प्रेरित कर उन्हें राष्ट्र सेवा की ओर अग्रसर करना है. अमरावती के इस अनोखे आयोजन में अधिक से अधिक नागरिकों और युवाओं ने भाग लेना का आवाहन मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने किया.





