जवाहर गेट प्रभाग के बेताज बादशाह हैं ‘विक्रमादित्य’ विलास इंगोले

सतत आठवीं बार नगर सेवक बनने के लिए तैयार

* प्रभाग और क्षेत्र में किए हैं विधायक जैसे कार्य
* हजारों युवाओं को दिलाई जॉब, धार्मिक, सांस्कृतिक और खेल क्षेत्र में भी विलासभाऊ का योगदान उल्लेखनीय
* किसी के भी सुख-दुख में दौडकर पहुंचनेवाले व्यक्तित्व
* महापालिका चुनाव 2025
अमरावती/दि.20 – विलासभाऊ इंगोले के साथ शनिवार सुबह जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग 14 में घूमते समय एहसास हो गया कि, वे कितने लोकप्रिय है. क्षेत्र का बच्चा-बच्चा यहां तक कि, गृहणियां भी विलास इंगोले को उनके कार्यो, योगदान की बदौलत पहचानती है. प्रत्येक गली में उन्हें जाननेवालों का तांता दिखाई दिया. हर कोई उनसे बात करने आतुर नजर आया. इसकी वजह भी स्पष्ट है. क्षेत्र में सतत नगरसेवक रहते हुए असंख्य कार्य करने के साथ हजारों युवाओं को जॉब दिलाने में भी वे अग्रणी रहे हैं. जिससे लगातार आठवीं बार उनके नगरसेवक बनने की चर्चा मनपा चुनाव की घोषणा के साथ परकोटे के भीतर सर्वत्र सुनने, देखने मिल रही है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहां विलास इंगोले के कार्य न हो. बल्कि जानकार कह रहे हैं कि, नगरसेवक रहने के बावजूद विलास इंगोले ने विधायक जैसे कार्य जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग के वास्ते कर दिखाए हैं. हर किसी के सुख-दुख में दौडकर जाने के लिए विख्यात विलास इंगोले का धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और खेल क्षेत्र में भी अतुलनीय योगदान परिसर के लोग ही बताते हैं.
* काम ऐसे, जैसे विधायक हो
दैनिक ‘अमरावती मंडल’ से शनिवार सुबह चर्चा करते हुए विलास इंगोले ने अपने कार्य बताने शुरु किए, तो वहां मौजूद सभी को बडा अचरज हुआ. अनेक ने दांतों तले उंगलियां दबा ली, ऐसी नौबत देखी गई. विलास इंगोले ने बताया कि, क्षेत्र के प्रत्येक छोटे-बडे मंदिर के नवनिर्माण, सौंदर्यीकरण, विस्तार और सुविधाओं के लिए उन्होंने प्रयत्न किए. फलस्वरुप ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व रखते महाजनपुरा के श्रीकृष्ण मंदिर से लेकर छोटे-बडे हनुमान मंदिर, गजानन महाराज मंदिर और परकोटे के अंदर के महत्वपूर्ण भोलेश्वर मंदिर, बहिरमबुवा मंदिर, एकमुखी दत्त मंदिर, कुंभारवाडा के पौराणिक दत्त मंदिर सभी जगह सभी प्रकार की सुविधाएं करने में उनका योगदान रहा है. विलास इंगोले विनम्रता से इसे स्वयं पर भगवान की कृपा ही निरुपित करते हैं. वे कहते है कि, वे भाग्यशाली रहे कि, उन्हें यह सब कार्य करने, अपना योगदान देने का अवसर प्राप्त हुआ.
* सडक, बिजली, पानी की कोई समस्या नहीं
विलास इंगोले ने बताया कि, परकोटे के भीतर अंबागेट, जवाहर गेट, महाजनपुरी गेट, खोलापुरी गेट, नागपुरी गेट चारों ओर से भीतर प्रवेश करते ही इस बात का आभास हो जाता है कि, कहीं भी कच्ची सडक नहीं है. भरपूर स्ट्रीट लाइट और पक्की नालियां रहने के साथ क्षेत्रवासियों को हर समय एवं पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध है. अर्थात मूलभूत सुविधाओं से जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग विलास इंगोले के कार्यो की बदौलत परिपूर्ण कहा जा सकता है.
* अभ्यासिका और अनेकानेक सभागार
अमरावती मनपा के इतिहास में सर्वाधिक चुनाव के विजेता रहने के साथ सर्वाधिक समय तक महापौर रहने का कीर्तिमान भी विलास इंगोले के नाम है. अत: उनके कार्य मात्र मूलभूत सुविधाओं तक सीमित न होकर उन्होंने क्षेत्र में गरीब और निम्न मध्यम वर्ग परिवारों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुविधाएं बडी मात्रा में उपलब्ध करवाई है. उन्हीं की बदौलत खरकाडीपुरा में दो मंजिला अभ्यासिका बनी है. जिसका आज क्षेत्र के सैकडों युवा उच्च शिक्षा के लिए लाभ ले रहे हैं. उसी प्रकार खरकाडीपुरा, नालसाबपुरा, भाजीबाजार एकवीरा मंदिर के पास विस्तृत सभागार सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ विलास इंगोले ने बनवाए हैं. जो सामान्य लोगों के लिए विवाह, सगाई संबंध और इस प्रकार के आयोजनों के लिए बडे उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं. क्षेत्र के लोग इन सभागारों के लिए विलास इंगोले के प्रति कृतज्ञ भाव रखते हैं, इसका एहसास शनिवार सबेरे क्षेत्र के संक्षिप्त टूर में हो गया.
* जॉब दिलाने का यज्ञ
विलास इंगोले की यज्ञ की परिभाषा अलग है. वे कहते हैं कि, किसी परिवार के युवक को उसकी शिक्षा के अनुरुप जॉब दिलाने पश्चात उसकी कमाई से घर के माता-पिता मिल-बैठकर जो भोजन पाते हैं, वही उनकी दृष्टि में यज्ञ अर्थात हवन का अर्थ है. इंगोले के प्रयासो से प्रभाग के डेढ हजार से अधिक युवाओं को न केवल जॉब मिली है, बल्कि अनेकानेक युवा खेल क्षेत्र से आगे आकर विविध शासकीय, निमशासकीय विभागों के साथ बडी कंपनियों में अधिकारी भी बने हैैं. इस कारज में योगदान के लिए इंगोले के चेहरे पर आया संतोष (सुकून) आपको साफ परिलक्षित होता है. बल्कि इंगोले पहलवान रहने के बावजूद संवेदनशील (संजीदा) हो जाते हैं. उनकी आंखों में आनंदाश्रु छलक पडते हैं.
* कांग्रेस लडेगी सभी सीटों पर
जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग के चारों पदों पर कांग्रेस के उम्मीदवार रहेंगे. ऐसे में विलास इंगोले के साथ प्रत्याशियों में प्रा. संजय शिरभाते, ललिता सुरेश रतावा और सुनीता राजू भेले के नाम चर्चित है. सुनीता भेले पहले भी नगरसेविका रही है. इंगोले ने बताया कि, अमरावती के इतिहासकार बापूसाहब कारंजकर के नाम से स्मारक क्षेत्र में बनवाया गया है. सभी जाति-धर्म के लोग उनके पास काम लेकर आते हैं. उन्हें खुशी है कि, अधिकांश लोगों के कार्य में योगदान वे कर सकते हैं.
* गांवठान ‘क’ श्रेणी का टैक्स
‘विक्रमादित्य’ कहे जाते विलास इंगोले ने बताया कि, अपने प्रभाग को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण करने के साथ परकोटे के भीतर के नागरिकों के हित में उन्होंने शहर से अलग मनपा संपत्ति कर की दरे रखवाने के लिए प्रयास किए. उनके प्रयासों को सफलता मिली. यहां के नागरिकों को टैक्सेशन में राहत दिलवाई है. यहां गांवठान ‘क’ श्रेणी का प्रॉपर्टी टैक्स लागू किया है. उन्होंने बताया कि, मनपा जोन 5 का कार्यालय भी अपने ही प्रभाग में उन्होंने मंजूर किया और स्थापित करवाया है. ग्रामीण क्षेत्र की संस्कृति को प्रभाग में जीवित रखते हुए सभी धार्मिक आयोजन परंपरा अनुसार हो रहे हैं. इंगोले बताया कि, केवल जवाहर गेट प्रभाग नहीं तो अमरावती के सारे ही प्रभागों में उन्होंने कुछ न कुछ कार्य अवश्य करवाए हैं. ऐसा कोई प्रभाग नवसारी से लेकर बडनेरा तक नहीं है, जहां लोग उन्हें न जानते हो. वे 24 घंटे तत्पर रहते हैं जनसेवा के लिए. उन्होंने हंसते हुए बताया कि, लोग सबेरे उनके बेडरुम तक उन्हें जगाने पहुंच जाते हैं. अपनी समस्या सुनाते हैं.
* कांग्रेस के ढेर सारे टिकटार्थी
महापालिका के प्रत्येक सदन में सभासद रहने से आज कांग्रेस में अमरावती शहर के उम्मीदवारों को तय करने में भी विलास इंगोले की बडी भूमिका देखी जा रही है. उन्होंने ‘अमरावती मंडल’ से चर्चा दौरान बताया कि, कांग्रेस की अमरावती में परिस्थिति बहुत अच्छी है. प्रत्येक प्रभाग से ढेरों टिकटार्थी होने से उम्मीदवार चुनने में पार्टी को कठिनाई हो रही है. पिछली बार कांग्रेस के 15 नगरसेवक चुने गए थे.
* कांग्रेस सबसे बडा दल होगा
विलास इंगोले ने दावा किया कि, महापालिका चुनाव में कांग्रेस की स्थिति बेहतर रहेगी. इतना ही नहीं तो रिजल्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि, कांग्रेस ही मनपा सदन में सबसे बडा दल रहेगा. उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि, सभी क्षेत्र से ‘पंजे’ के उम्मीदवार भारी वोटों से चुनकर आएंगे.

Back to top button