विलास इंगोले बने कांग्रेस गट नेता
उत्साहपूर्ण वातावरण में सर्वसम्मति से चयन

* महापालिका में करेंगे 15 सदस्यीय कांग्रेस दल का नेतृत्व
* मनपा सदन की कार्यवाही का 30 वर्षों का अनुभव रखते हैं
अमरावती/दि.30 – महापालिका आम चुनाव पश्चात कांग्रेस के 15 सदस्यीय गट के नेता पद पर आज सर्वसम्मति से पूर्व महापौर विलास इंगोले का चयन किया गया. कांग्रेस भवन में हुई कांग्रेस गट की बैठक में डॉ. अर्चना आत्राम और प्रशांत महल्ले ने विलास इंगोले के नाम का गट नेता के रुप में प्रस्ताव रखा. जिसका शहर कांग्रेस अध्यक्ष, नगरसेवक बबलू शेखावत ने अनुमोदन किया. उपरांत करतल ध्वनी के बीच विलास इंगोले के नाम की गट नेता के रुप में घोषणा की गई.
विलास इंगोले को गट नेता बनते ही सभी उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने बधाई दी. उसी प्रकार अनेक पहली बार निर्वाचित नगरसेवकों ने कहा कि, विलास भाऊ के मार्गदर्शन में कार्य करना उत्साहजनक और प्रभावी रहेगा. उल्लेखनीय है कि, विलास इंगोले जवाहर गेट-बुधवारा प्रभाग 14 से स्वयं तो सतत सातवीं बार चुनकर आए हैं. अपितु पूरा पैनल कांग्रेस का चुनकर लाया है.
बैठक में बबलू शेखावत के साथ मालता गवई, अर्चना आत्राम, अस्मा खान, लुबना तनवीर सैयद मखदुम, प्रशांत महल्ले, अनिता काले, ललिता रतावा, प्रा. डॉ. संजय शिरभाते, सुनीता मनोज भेले, धीरज हिवसे, राजश्री जठाले और पार्टी के सभी नगरसेवक उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि, विलास इंगोले महापालिका चुनाव में अब तक अजेय है. सभी सातों चुनाव में विजयी रहने के साथ इंगोले ने सर्वाधिक समय तक महापौर रहने का कीर्तिमान बनाया है. आज भी वे अंबानगरी में काफी लोकप्रिय लीडर माने जाते हैं. महापालिका के सदन की कार्यवाही की भी तीन दशकों के अनुभव के साथ सर्वाधिक नियम-कायदों की जानकारी उन्हें हैं. अनेक अवसरों पर अधिकारी वर्ग भी विलास भाऊ से सलाह-मसलत करता है.





