नुकसान ग्रस्त परिवार को विलास इंगोले ने की आर्थिक सहायता

बारिश से ढह गया शेख रोशन का मकान

अमरावती/दि.15-शहर सहित जिले में विगत कुछ दिनों से शुरु बारिश के कारण स्थानीय नालसाबपुरा निवासी शे.रोशन शे.रहमान का मकान ढह गया. जिसके कारण उनके परिवार पर संकट आ गया है. इस घटना की जानकारी पूर्व महापौर विलास इंगोले को उन्होंने घटना स्थल पर भेंट देकर नुकसानग्रस्त परिवार से संवाद किया. तथा उन्हें विलास इंगोले मित्र परिवार की ओर से तुरंत आर्थिक मदद दिलवाई. और तहसीलदार तथा मनपा के सहायक आयुक्त से संवाद कर मदद करने संबंधी सुझाया. इस समय मनोज भेले, संजय शिरभाते, सुरेश रतावा, प्रमोद इंगोले, रफीक भाई चीकुवाले, जावेद साबीर, जमील मुल्ला, हाजी सय्यद हसन, वहीद भाई सब्जीवाले, हुसेन भाई, नाजीम भाई, अजमत भाई, अहसान भाई, शकील भाई, मुश्ताक भाई, ईरफाान भाई, रहमान भाई, शफी भाई आदि मौजूद थे.

Back to top button