पुल बनाने की मांग लेकर ग्रामीण धमके कलेक्ट्रेट

दो लोग बह चुके हैं, अब और नहीं

* चार गांवों के लोगों की मांग
अमरावती/ दि.17- चिखलदरा तहसील अंतर्गत हतरू के खुटीदा, एकताई, सुमिता, सिमोरी चार गांवों के ग्रामीण पुल बनाने की मांग लेकर आज दिवाली के मुहाने पर जिलाधीश कार्यालय धमके, उनका नेतृत्व राजाराम भूरा बेठेकर ने किया. दर्जनों ग्रामीण दो पेज का विस्तृत निवेदन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. निवेदन मेें कहा गया कि क्षेत्र के एकताई निवासी रावजी रोना बेठेकर की खंडू नदी पर पुल न होने की वजह से जान चली गई. वही एकताई के 10 वर्षीय नंदलाल झोलांग बेठेकर की भी जान चली गई. एक आंगनवाडी सेविका भी बाढ के पानी में बह जाने की जानकारी जिलाधीश को सौंपे निवेदन में देते हुए तत्काल आगामी बारिश से पहले खुटीदा -एकताई के बीच खंडू नदी पर ब्रिज बनाने की मांग की गई.
निवेदन में बताया गया कि खुटिदा में खंडू नदी से सिमोरी तक टिकाउ रोड बनाया जाएं. लगभग 6 किलोमीटर सुमिता गांव से तथा खुटिदा सिमोरी रास्ते पर नंदराम गुलाई फाटे तक टिकाउ रोड बनाया जाएं. उसी प्रकार लगभग 2 किलोमीटर लंबे सिमोरी बडा ढाण्या से आवला गुलाई तक टिकाउ रोड बनाया जाए. खुटीदा गांव को फाटे से लगभग 1.5 किमी भीतर तक बिजली आपूर्ति देने की मांग की गई. उसी प्रकार सुमिता गांव को भी बिजली सप्लाई देने की मांग की गई.

Back to top button