विनायक ताथोड को राष्ट्रीय समरसता पुरस्कार

अमरावती/दि.15 – भगवना बहुउद्देशीय संस्था, नासिक की ओर से दिया जाने वाला राष्ट्रीय समरसता पुरस्कार – 2025 अमरावती के शिक्षातज्ज्ञ व श्री रामकृष्ण विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय, कांडली (परतवाडा) के प्राचार्य विनायक विश्वनाथ ताथोड को प्रदान किया गया. रविवार, 14 दिसंबर को आय. एम. ए. हॉल, नासिक में हुए समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ. भारती पवार के हाथों व रमेश चौधरी, शिवाजीराव शिरसाठ, बी. जी. चौधरी, रशीद अख्तर अब्दुल अजीज व शैलेशचंद्र रायकर की प्रमुख उपस्थिती में यह पुरस्कार प्रदान किया गया. शैक्षणिक गुणवत्ता, मूल्याधिष्ठित शिक्षा व सामाजिक समरसता के लिए देशस्तर पर किए उल्लेखनीय कार्यों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान दिया गया. सन्मानपत्र व सन्मानचिन्ह प्रदान कर विनायक ताथोड को सम्मानित किया गया.





