विनिता-सुनील धर्माले का केबीसी में सराहनीय प्रदर्शन
अंबानगरी का किया नाम रोशन

अमरावती/दि.20 – एक सामान्य गृहिणी व लघुउद्योजिका तथा उच्च विद्या विभुषित विनिता ने अपने पति सुनील धर्माले के साथ केबीसी मंच पर सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अंबानगरी का नाम रोशन किया. सदी के महानायक महानायक बीग बी अमिताभ बच्चन के साथ करीब 44 मिनिट बिताए. इस शो का हाल ही में प्रसारण हुआ.
सोनी चैनल पर प्रसारित होनेवाले कौन बनेगा करोडपति शो में हिस्सा लेने का मौका धर्माले दंपत्ती को मिला. शो के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 16 व 17 दिसंबर को हॉट सीट पर नजर आए. इस शो का प्रसारण होने के बाद विनिता-सुनील धर्माले को शुभकामनाएं व अभिनंदन करने की होड लगी है.
* घर पर ही शॉप
छत्तीसगढ से डिग्री हासिल करनेवाली विनिता ने टिचरशीप के लिए की जगह प्रयास किए. असफल होने पर मायूस न होते हुए 2018 में अपने घर पर ही समृध्दि साडी कलेक्शन शॉप शुरु की. हालांकि सुनील के साथ 12 जून 2011 में विनिता का विवाह हुआ. तीन साल तक स्पर्धा परीक्षा की तैयारी की. धर्माले परिवार बेटा चिरायु व बेटी समृध्दि है. विवाह के बाद से धर्माले दंपत्ति सुनील की माताजी के साथ है. दुकान व परिवार की जिम्मेदारी निभाते हुए नियमित केबीसी का शो देखती है.
* आपके हमारे जन्मो के नाते…..
हॉट सीट पर बैठने के बाद विनिता ने अत्यंत आत्मविश्वास के साथ कविमन के अमिताभ बच्चन की आंखो में आंखे डालकर स्वरचित रचना प्रस्तुत कर न केवल अमिताभ बच्चन बल्कि केबीसी देखनेवाले सभी दर्शकों का दिल जीता. विनिता कहा की जाने क्या कशीश है आपकी आंखो में, न चाहते हुए भी खींचे चले आते है. खून के ना सही दिल के जो रिश्ते है, आपके और हमारे जन्मों के नाते है. इस पंक्ति से अमिताभ बच्चन कुछ पल के लिए भावुक हो उठे.
* 15 साल से कोशिश
विनिता धर्माले 15 साल से केबीसी में जाने के लिए कोशिश कर रही थी, आखिरकार उनका सपना पूरा हुआ. अनेक अभागो को केबीसी मंच से मायूस लौटना पडता है. विनिता की सुझबुझ व भाग्य ने साथ दिया और कालमापन प्रश्न का फासटेस्ट फिंगर राउंड में मात्र 4.88 सेकंड में सवाल पूर्ण कर केबीसी की हॉट सीट पर बैठने का मौका पाया.





