चबुतरा हटाने के विरोध में विरुगिरी
देर रात युवा स्वाभिमान कार्यकर्ता चढा टॉवर पर

अमरावती/दि.5 – राजापेठ उडान पुल पर बना चबुतरा हटाए जाने के निषेध में गुरुवार की रात 1 बजे के दौरान मनपा आयुक्त निवास स्थान के सामने मोबाइल टॉवर पर चढकर युवा स्वाभिमान के कार्यकर्ता अभिजीत देशमुख ने वीरुगिरी आंदोलन किया. पुलिस की काफी भागमभाग हुई.
गौरतलब है कि तीन साल पहले युवा स्वाभिमान की ओर से शिवाजी महाराज का पुतला स्थापित करने के लिए राजापेठ उडानपुल पर सीमेंट का चबुतरा बनाया गया था. शिवाजी महाराज की प्रतिमा वहां स्थापित करने के बाद मनपा ने हटाई, साथ ही बुधवार की रात को चबुतरा ध्वस्त किया. इसके विरोध में अभिजीत देशमुख मनपा आयुक्त के निवास स्थान के सामने टॉवर पर चढ गए. सूचना मिलते ही एसीपी भरत गायकवाड, पूनम पाटिल दलबल के साथ पहुंचे. समझा बुझाकर देशमुख को टॉवर से निचे उतारा. करीब दो घंटे पुलिस को भागमभाग करनी पडी. गाडगे नगर थाने के पीएसआई जठाले की शिकायत पर पुलिस ने अभिजीत देशमुख के खिलाफ धारा 309, 447, सरकारी संपत्ती विद्रुपन कानून की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया.





