विषिता समदरीया ने फहराया अंचल में परचम-जीता ‘बेस्ट न्यू लेडी जेसी’ का अंचल पुरस्कार

सिकची रिसोर्ट में आयोजित भव्य

अमरावती/दि.22 – में शहर की उभरती युवा एवं सक्रिय जेसी सदस्य विषिता समदरीया ने अपनी श्रेष्ठ कार्यशैली और उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता के दम पर ‘बेस्ट न्यू लेडी जेसी’ का प्रतिष्ठित अंचल पुरस्कार जीतकर क्षेत्र का नाम गर्व से रोशन किया.
अपने कार्यकाल के दौरान विषिता समदरीया ने अनेक नवाचारपूर्ण व प्रभावी कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया, जिनमें समाजसेवा, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के व्यक्तित्व विकास तथा सामुदायिक दायित्वों से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रकल्प शामिल रहे. कार्यक्रमों की गुणवत्ता, प्रभाव और उनकी जन-भागीदारी ने उन्हें अंचल स्तर पर विशेष पहचान दिलाई. उनके कुछ अविस्मरणीय प्रकल्प रहे- कार्निवल फन फेयर, हेल्थी बेबी स्मार्ट मोम कांटेस्ट, भव्य हल्दी कुम्कुम का आयोजन,महिलाओं की पिकनिक, नो प्लास्टिक ड्राइव, होली मिलन, योग दिवस का आयोजन, 3 दिवसीय ज़ुम्बा कार्यशाला का आयोजन, जेसी आय सप्ताह अंतर्गत हेल्थी बेबी कांटेस्ट का आयोजन.
झॉनकॉन में उनकी उपलब्धि की घोषणा होते ही उपस्थित जेसी सदस्यों और अतिथियों ने जोरदार तालियों से उनका सम्मान किया. यह पुरस्कार न केवल उनके समर्पण व मेहनत का प्रतीक है, बल्कि पूरे अंचल के लिए गौरव का क्षण भी है. विषिता समदरीया ने पुरस्कार प्राप्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और भी बड़े सामाजिक कार्यों को नई ऊर्जा और जिम्मेदारी के साथ करने की प्रेरणा देगा.
उन्होंने वर्ष भर साथ देने हेतु पूर्व महिला समूह सभापति
सीमा बेहरे,जिज्ञा देसाई,शैलजा चांडक,रश्मी लड्ढा,छाया लाहोटी,सुमन गुप्ता, प्रवीणा बजाज ,अनीता हेडा,ममता काकानी, वर्षा काकानी, जयश्री शाहकार, मुस्कान जयसिंघानी समेत अध्यक्ष दीपक लोखंडे, सचिव नेहा नहाटा, एवं सोनल चांडक, चंचल चांडक, सीमा मूंधड़ा, मीनल देसाई, मोनिका पटेल, स्नेहा पटेल, संगीता सिंग, अंकित पनपालिया, पूजा लोखंडे, शीतल बावने, स्वाति पुरवार, रक्षा पटेल, मानसी असुधानी, स्नेहल पिंगे, वानी गांधी, पूनम झंवर, स्वाती कडु आदि का आभार माना.

Back to top button