विठ्ठल जाधव जिलाध्यक्ष, हनुमान श्रीराम सचिव
विस्तार अधिकारी पंचायत संगठन

अमरावती /दि.29 – महाराष्ट्र राज्य विस्तार अधिकारी पंचायत संगठन अमरावती शाखा के जिलाध्यक्ष पद पर चिखलदरा के विस्तार अधिकारी विठ्ठल जाधव और सचिव के रूप में अमरावती के हनुमान श्रीराम एवं उपाध्यक्ष के रूप में अचलपुर के ईश्वरदास सातंगे का सर्वसम्मति से चयन किया गया. उपरांत प्रलंबित समस्याओं और काम के बढते व्याप पर बैठक में चर्चा की गई. विस्तार अधिकारी के पास ग्रामपंचायत के पर्यवेक्षण, नियंत्रण और विविध योजनाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रहती है. अनेक समस्याएं दिर्घकाल से प्रलंबित है. संगठन आगामी दिनों में राज्य शासन और विभागीय आयुक्त कार्यालय को निवेदन देकर विस्तार अधिकारी की प्रलंबित मांगों और समस्याओं के निराकरण का अनुरोध करेगा.





