‘विठ्ठल विठ्ठल विठ्ठला, हरिओम विठ्ठला…..’

सीने पर विठ्ठल का नाम अंकित कर उत्साह से निकली वारी

अमरावती के 49 साइकिल वारकरी पंढरपुर रवाना
भक्तीमय और उत्साहपूर्ण वातावरण
अमरावती /दि.18– अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन हमेशा से अमरावती में साइकिलिंग के महत्व को बढ़ाने और नागरिकों में साइकिलिंग के प्रति प्रेम जगाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को लागू करता रहा है. इस नई, अमरावती साइकिलिंग एसो द्वारा पंढरपुर साइकिल वारी का आयोजन किया गया है. पंढरपुर में आयोजित चौथे अखिल महाराष्ट्र पंढरपुर साइकिल राइड और सम्मेलन 2025 में महाराष्ट्र से 3000 से 4000 साइकिल चालक भाग लेने जा रहे हैं. राइड के लिए अमरावती से 39 साइकिल चालक और अमरावती साइकिलिंग एसोसिएशन के 4 साथी सदस्य आज सुबह 6 बजे एकवीरा देवी मंदिर परिसर से बडे ही उत्साहपूर्ण अंदाज में पंढरीनाथ पांडुरंग का जयकारा करते हुए रवाना हुए. उन्हें विदा करने असो. के अनेक पदाधिकारी और परिजन उपस्थित थे. साइकिल वारकरी में महिलाओं का भी समावेश है. सभी ने सिर पर हेलमेट और विशेष रूप से बनाई गई विठ्ठल नाम अंकित पोषाख- टी-शर्ट धारण की थी. हव्याप्रमं के गेट के सामने से फूल मालाएं पहनाक र वारकरियों को विदाई दी गई.
पंढरपुर प्रस्थान करनेवाले
महाराष्ट्र के बडे तीर्थक्षेत्र पंढरपुर प्रस्थान करनेवालों में लक्ष्मीकांत खंडागले, नितिन अंबारे, नितिन बोरगावकर, राजेंद्र महाजन, शालिनी महाजन, रामराव उईके, नरेंद्र भटकर, राजू धोटे, विनोद निशितकर, सचिन जयस्वाल, किशोर शिरभाते, नरेंद्र कुरलकर, अतुल कलमकर, डॉ. देवेंद्र चौधरी, वर्षा सदार, शालिनी सेवानी, विनोद वानखडे, दिव्या मेश्राम, धनराज मेश्राम, विक्रांत खेरडे, पवनकुमार रामावत, प्रवीण कोहले, सृजल कोहले, देवानंद हिरकाने, जयमाला देशमुख, विजय महल्ले, केशव निकम, संतोष सरोदे, विजय गुडधे, सुभाष गुप्ता, ऋषिकेश इंगोले, हर्ष भारुका, श्रीराम देशपांडे, महेश गट्टाणी, दिनेश नरसू, सचिन काले, वैभव दलाल, सहकारी सदस्य राजूभाऊ देशमुख, विकास केमदेव, आशीष बोरकर और महेंद्र जड़े शामिल हैं.
550 किमी दूरी 5 दिनों में
साइकिल यात्रा में 550 किमी की दूरी तय करनी होगी. बुधवार 18 जून को वारी का रूट अमरावती से, पहले दिन कारंजा, मंगरुलपीर, वाशिम में विश्राम, फिर दूसरे दिन हिंगोली, औंढा नागनाथ, जवला बाजार, परभणी में विश्राम, तीसरे दिन गंगाखेड़, परली वैजनाथ होते हुये कलंब में विश्राम, चौथे दिन 21 जून को, कलंब से येरमाला, बार्शी, कुरुडवाड़ी की यात्रा और फिर अढीव में विश्राम होगा. रविवार 22 जून को पंढरपुर में चौथे अखिल महाराष्ट्र पंढरपुर साइकिल यात्रा एवं सम्मेलन 2025 में भाग लिया जाएगा. इस वर्ष का मेजबान लातूर साइकिलिंग एसोसिएशन है. पंढरपुर में साइकिल से शहर का भ्रमण सुबह 6 बजे विठ्ठल रुक्मिणी निवास से शुरू होगा, जिसके बाद सुबह 7 बजे रेलवे ग्राउंड पर सभी भाग लेने वाले साइकिल योद्धाओं के लिए अभूतपूर्व साइकिल रिंग समारोह अयोजित किया जाएगा. इसके बाद सुबह 9 बजे भाई मनमाडकर के सभागार में सम्मेलन एवं सम्मान समारोह शुरू होगा.
इस यात्रा के लिए विभिन्न गांव में डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, पीयूष क्षीरसागर, प्रवीण जयस्वाल (कामरगांव), चेतन शर्मा वाशिम, पांडुरंग महाराज, चांभाई परेश घाडके, हिंगोली साइकिलिस्ट एसोसिएशन, डॉ. राजकुमार भारुका जवला बाजार, नरेश आंबेकर परभणी, नागनाथ शिंदे गंगाखेड, बाबासाहेव देशमुख परली, डॉ. सुरीता डफले, डॉ. रमेश जाधवर कलंब, डॉ. राजीव गांधी बार्शी, डॉ. शीतल शाह अढीव, प्रमोद झाडे पंढरपूर द्वारा व्यवस्था की गई है, जो विभिन्न गांवों में नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और आवास की व्यवस्था कर रहे हैं और मदद भी कर रहे हैं. पूरी यात्रा के दौरान चिकित्सा, प्राथमिक चिकित्सा किट, नींबू पानी, पानी और साइकिल मैकेनिक की व्यवस्था की गई है.

Back to top button