वोट चोरी नहीं हुई तो जीत पक्की
कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने कहां

* भाजपा का पलटवार कहा-नतीजों से पहले हार मान रही कांग्रेस!
अमरावती /दि.19 – कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगातार वोट चोरी का आरोप किया जा रहा हैं. ऐसे मेें बिहार में हुए विधानसभा चुनाव मेे एनडीए सरकार को एकतरफा बहुमत हासिल होने के बाद विगत रविवार को ही बिहार के पटना में लोगों ने बडी संख्या मेे रास्ते पर उतरकर वोट चोरी का आरोप लगाया था. फिलहाल राज्य में नगर परिषद व नगरपंचायत का माहौल जारी हेै ऐसे मेें अमरावती जिले में भी नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव के नामकंन के अंतिम दिन तमाम पार्टियों मेे अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. उधर कांग्रेस ने भाजपा को रोकने के लिए फिर से अल्पसंख्यक कार्ड खेलते हुए 10 नगर परिषदो में से 4 नगर परिषदोे के नगराध्यक्ष के लिए 4 अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया हें.
कांग्रेस नेत्री तथा पूर्व मंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने इस अल्पसंख्यक कार्ड को कांग्रेस की रणनीति करार देते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को न्याय देते आई हैें. अगर यह चुनाव पारदर्शीता से लिए जाते हैें और वोट चोरी नहीं होती है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस की जीत पक्की हेेैं. कांग्रेस नेत्री यशोमती ठाकुर के इस बयान ने अमरावती जिले के राजनीतिक क्षेत्रों में फिर से हलचल मचा दी हैं और उधर सत्ताधारी भाजपा ने यशोमती ठाकुर के इस बयान पर तंज कसतेे हुए कहां कि, नतीजो से पहले इस तरह का बयान करना कांग्रेस की वर्षो की नीति चला आ रही हैं.
कांग्रेस नेत्री यशोमती ठाकुर का कहना रहा कि राज्य मेें भाजपा विरोधी माहौल हेै जनता सरकार की नीतियोें से परेशान हैं. यदि वोट चोरी व मतदाता प्रबंधन का खेल दोबारा नही हुआ तों जीत कांग्रेस की निश्चित हैं. उन्होंने कहां कि अल्पसंख्यक क्षेत्रों में कांग्रेस ने उपयुक्त प्रतिनिधित्व दिया है. इस मे किसी विशेष रणनीति कि बात नहीं हेैं. भाजपा की वोट चुराने कि चाल जग जाहीर हैं. जनता इव्हीएम के जरीए अपना रोष प्रकट करेगी लेकिन चुनाव में किसी तरह की गडबडी नहीं होनी चाहिए. जिले की 10 नगरपालिकाओें और 2 नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दखिल करने के लिए अंतिम दिन विभिन्न राजनीतिक दलो द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया.
इस बीच भाजपा के दबाव तत्र के प्रयास का जवाब देने के लिए कांग्रेस ने अल्पसंख्यक कार्ड खेलते हुए जवाब देने का फैसला किया हैे. कांग्रेस की ओर से अंजनगावं सुजीर्र्,चिखलदरा अचलपुर और चांदूर बाजार में नगराध्यक्ष पद के लिए 4 अल्पसंख्यक उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं. जिनमें अंजनगावं सुर्जी से आयशा बानो रशीद खान, चिखलदारा से शेख अब्दूल शेख हैदर, अचलपुर से नूरूसबा एहतेशाम नाबील और चांदूर बाजार से फरहाना तबस्सुम मोहम्मद साजिद को नगराध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया हैं. इसके अलावा कांग्रेस ने धामणगांव रेलवे से वर्षा देशमुख, दर्यापुर से मंदा भारसाकले चांदूर रेलवे से पूनम सुर्यवंशी मोर्शी दीपाली भंडागे, धारणी से राजाकिशोर मालवीय और नांदगांव खंडेश्वर से वीणा जाधव को उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस खुद के दम पर चुनाव लडने का फैसला कर चुकी हैं दर्यापुर मेें भाजपा ने राकांपा याने अजित पवार गुट से गठबंधन किया हेै. बाकी स्थानोे पर वह अकेले चुनाव लड रहा हैं .





