मेरे निर्वाचन क्षेत्र में भी हुई वोटों की चोरी

सपा विधायक अबू आझमी ने भी लगाया आरोप

मुंबई/दि.8 – कांग्रेस सांसद व लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गत रोज एक पत्रवार्ता में निर्वाचन आयोग व भाजपा पर वोटों की चोरी को लेकर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अबू आझमी ने कहा कि, राहुल गांधी पूरी तरह से सच बोल रहे है और हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में खुद उनके अपने मानखुर्द विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी वोटों की चोरी हुई थी.
इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक अबू आझमी ने कहा कि, भाजपा इस समय सत्ता व अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर चुनाव के समय वोटों की चोरी कर रही है. 6 माह पहले लोकसभा के चुनाव में मतदान करनेवाले मतदाताओं के नाम विधानसभा चुनाव के समय मतदाता सूची से हटा दिए गए और उनके स्थान पर भाजपा वालों ने अपने खुद के लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए. इसे लेकर कोई चाहे कितनी ही आवाज उठा ले, लेकिन कहीं पर भी कोई सुनवाई नहीं होनेवाली है. ऐसे में अब भाजपा का विरोध करनेवाले सभी राजनीतिक दलों ने एक साथ आना चाहिए.
ज्ञात रहे कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रवार्ता में महाराष्ट्र के निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि, विगत 5 वर्ष की तुलना में पिछले पांच माह दौरान ही मतदाता पंजीयन में जबरदस्त वृद्धि हुई. कुछ निर्वाचन क्षेत्र में तो मतदाताओं की संख्या स्थानीय जनसंख्या से भी अधिक है. इसके साथ लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाडी को मिली सफलता के तुरंत बाद हुए विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी की पराजय अनपेक्षित और संदेहास्पद है. ऐसे में यह शंका पैदा हो रही है कि, भाजपा वालों ने निर्वाचन आयोग के साथ मिलिभगत करते हुए वोटों की चोरी की है. सांसद राहुल गांधी द्वारा लगाए गए इस आरोप का अब सपा विधायक अबू आझमी ने भी समर्थन किया है.

Back to top button