सीएम फडणवीस के निर्वाचन क्षेत्र में पांच माह के भीतर बढे 8 फीसद मतदाता
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

नागपुर/दि.24 – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मतदान पर कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने कई बार आपत्ति व आक्षेप दर्ज किए और निर्वाचन आयोग के पास शिकायत भी दर्ज कराई. 15 दिन पहले ही सांसद राहुल गांधी ने वोटों की चोरी को लेकर आरोप लगाया था. वहीं अब राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए सीएम फडणवीस के दक्षिण-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदाता पंजीयन को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है. जिसके तहत सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सुचियों में महज पांच माह के भीतर मतदाता संख्या में 8 फीसद की वृद्धि हुई. जिसके तहत कुछ बूथों पर 20 फीसद से 50 फीसद तक वृद्धि होने की जानकारी है. साथ ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मतदान किए जाने की खबर बीएलओ द्वारा दी गई है. साथ ही साथ मीडिया ने भी पडताल कर बिना पत्ते वाले हजारों मतदाताओं की जानकारी को उजागर किया. लेकिन इसके बावजूद निर्वाचन आयोग चुप्पी साधे बैठा है. जिसका सीधा मतलब है कि, संभवत: निर्वाचन आयोग की भी इसमें कहीं न कहीं सहभागिता है.
उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने पहली बार सीएम देवेंद्र फडणवीस पर सीधा निशाना साधा है और मशीन रिडेबल डिजिटल मतदाता सूची व सीसीटीवी फूटेज को त्वरीत प्रकाशित करने की मांग करते हुए कहा कि, यह सीधे-सीधे वोटों की चोरी है. ज्ञात रहे कि, राहुल गांधी ने इससे पहले भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में गडबडियां होने का आरोप लगाते हुए कई अखबारों में अपना लेख प्रकाशित किया था. जिसके जवाब में सीएम फडणवीस ने भी उन्हीं अखबारों के जरिए अपने लेख प्रकाशित करते हुए विविध तथ्यों के जरिए सभी आरोपों को खारिज किया था. साथ ही भारत जोडों के नाम पर चलाए गए भारत तोडो अभियान में तत्कालीन पीएम डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा घोषित नक्सली संगठनों के सहभाग की याद दिलाई थी. साथ ही साथ महाराष्ट्र विधानसभा में 19 दिसंबर 2025 को दिए गए अपने भाषण का उल्लेख करते हुए सीएम फडणवीस ने राहुल गांधी को सलाह दी थी कि, अपनी हार को स्वीकार कर अपनी गलतियों का विश्लेषण करने, जनता के साथ कमजोर हो रहे अपने संपर्क को देखने और उसके लिए काम करने पर विचार करना कांग्रेस एवं राहुल गांधी के लिए ज्यादा सही रहेगा. साथ ही फडणवीस ने यह तंज भी कसा था कि, कांग्रेस सहित राहुल गांधी को बिहार के साथ-साथ आनेवाले समय में होनेवाले अन्य विधानसभा चुनाव की संभावित हार के कारण अभी से तैयार करने है.





