दो सरपंच व तीन उपसरपंच के लिए 29 को मतदान
नांदेड खुर्द व लोतवाडा की महिला सरपंच घोषित हुई थी अपात्र

अमरावती/दि.24 -जिले के भातकुली, दर्यापूर और अचलपूर तहसील अंतर्गत आनेवाली दो ग्राम पंचायत में सरपंच और तीन ग्राम पंचायत में उपसरपंच पद के लिए सोमवार 29 दिसंबर को मतदान होगा. जिलाधिकारी आशिष येरेकर ने यह चुनावी कार्यक्रम घोषित किया है.
जानकारी के अनुसार भातकुली तहसील के नांदेड खुर्द व दर्यापूर तहसील के लोतवाडा ग्रामपंचायत के सरपंच को अपर आयुक्त के आदेश पर 10 अक्तूबर को अपात्र घोषित किया गया था. जिसमें नांदेड खुर्द का सरपंच पद अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है. और लोतवाडा का सरपंच पद सर्वसाधारण महिला के लिए आरक्षित है. इसके साथ ही लोतवाडा के उपसरपंच, घडा ग्राम पंचायत के उपसरपंच व अचलपूर तहसिल के वासनी बु. के उपसरपंचों ने अपने पद से इस्तीफा देने से यह पद भी रिक्त था. जिससे 4 ग्राम पंचायत की सोमवार 29 दिसंबर को विशेष सभा बुलाकर यहा रिक्त सरपंच व उपसरपंच पद का चुनाव करवाया जाएगा.





