मतदान लोकशाही टिकाने की जिम्मेदारी

सुलभा संजय खोडके का सहपरिवार वोटिंग

अमरावती/दि.15- शहर की विधायक सुलभा संजय खोडके ने अपने यजमान, राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता व विधायक संजय खोडके, युवा नेता यश खोडके, बहू डिम्पल खोडके, संयुक्ता खोडके के साथ मतदान किया. संत गाडगे बाबा पीडीएमएमसी प्रभाग की राधा नगर प्रगति विद्यालय में तैयार बूथ पर खोडके परिजनों ने वोट डाले. इस समय सुलभा खोडके ने कहा कि मतदान करना केवल अधिकार नहीं तो जिम्मेदारी की बात हैं. लोकशाही टिकाने के लिए यह हमारा दायीत्व है कि हम मतदान अवश्य करे तथा दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें. सुलभा खोडके ने कहा कि सतत जागरूक नागरिक के रूप में भान रहना, अपने कर्तव्य का निर्वहन करना भी लोकशाही में योगदान कर देता है. इस समय विधायक संजय खोडके ने कहा कि हमने वोट डाला है, सभी से वोट डालने की अपील करते हैं.

Back to top button