जिले की 9 नगर परिषदों और 2 नगर पंचायतों में हुआ मतदान

मतदाताओं का दिखा उत्साह, केंद्रों पर रहीं भारी भीड

* प्रत्याशियों का भविष्य स्ट्राँग रूम में लॉक
चांदूर बाजार/दि.3 -स्थानीय नगर परिषद चुनाव के लिए मंगलवार को हुए मतदान को मतदाताओं का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला. सुबह ठंड के कारण धीमी गति से मतदान हुआ. बाद में धीरे धीरे मतदाताओं की भीड बढती गई. खासकर महिलाओं की भारी भीड दिखाई दी.
पहले दो घंटे में केवल 7.70 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ. तथा सुबह 11.30 बजे तक 19.93 प्रतिशत और डेढ बजे तक 32.66 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी चुनाव प्रशासन ने दी. चांदूर बाजार नगर परिषद क्षेत्र के लिए कुल 21 मतदान केंद्रों की व्यवस्था की गई थी. इसमें प्राथमिक उर्दू शाला में पांच, नगर परिषद माध्यमिक विद्यालय में चार, तथा जी.आर.काबरा विद्यालय में तीन मतदान केंद्रों का समावेश रहा.
नगर परिषद उर्दू प्राथमिक शाला रहने वाले मतदान केंद्र में शिकायत प्राप्त हुई. पुलिस ने तुरंत स्थिति पर नियंत्रण पाया. चुनाव निर्णय अधिकारी सोनल सूर्यवंशी व सहायक चुनाव अधिकारी गीता ठाकरे तुरंत मतदान केंद्र पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समझाईश देकर मतदान सुचारू शुरु किया. इन दोनों अधिकारियों सहित थानेदार अशोक जाधव ने शहर के विविध मतदान केंद्रों को भेंट देकर स्थितियों का जायजा लिया.

Back to top button