परसों नप क्षेत्र के 72 केंद्रों पर होगा मतदान
20 मतदान केंद्र है संवेदनशील की श्रेणी में

* अंजनगांव में नगराध्यक्ष सहित सभी सदस्य पदों के लिए होगा चुनाव
* अन्य 4 नप के 6 प्रभागों में भी कराया जाएगा मतदान
अमरावती/दि.18 – जिले की अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में नगराध्यक्ष सहित सभी सदस्य पदों के साथ ही अन्य 4 नगर पालिकाओं के 6 प्रभागों में परसों 20 दिसंबर को मतदान कराया जाना है. जिसके लिए 72 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इन 72 में से 32 मतदान केंद्रों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. जिसके चलते इन 72 मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त बंदोबस्त तैनात रहेगा.
बता दें कि, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए संशोधित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार जिले की अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद में नगराध्यक्ष सहित सभी सदस्य पदों तथा धारणी व अचलपुर में 2-2 एवं दर्यापुर व वरुड में 1-1 सदस्य पद के लिए 20 दिसंबर को मतदान कराया जाना है. जिसके लिए 72 मतदान केंद्रों को तैयार करते हुए प्रशासन ने 15 जोनल अधिकारियों की नियुक्ति की है. वहीं 72 में से 3 केंद्रों को कानून व व्यवस्था तथा 33 मतदान केंद्रों को आर्थिक द़ृष्टिकोन से पुलिस ने संवेदनशील घोषित किया है. इसके अलावा 68 केंद्र परदानसीन घोषित किए गए है. 20 दिसंबर को होनेवाले मतदान से एक दिन पहले यानि कल 19 दिसंबर को मतदान पथक रवाना होनेवाले है. इस हेतु 15 वाहन, जोनल हेतु 11 वाहन एवं सर्वेक्षण पथक हेतु 11 वाहन की जरुरत पडेगी. पुलिस विभाग द्वारा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विविध धाराओं के तहत 346 प्रतिबंधात्मक कार्रवाईयां की गई. वहीं 7 मामलो में आरोपियों को तडीपार किया गया. इसके अलावा 5408 समन्स तामील करते हुए अवैध शराब विक्री की 259 कार्रवाईयां की गई.





