अंजनगांव में कल मतदान, परसों नतीजे
पोलिंग पार्टीयां रवाना

* 46 हजार वोटर्स तय करेंगे 180 प्रत्याशियों की किस्मत
अमरावती/अंजनगांव सुर्जी/दि.19 – नगर परिषद और नगर पंचायत के शेष स्थानों सहित संपूर्ण अंजनगांव नगर परिषद के चुनाव हेतु काउंटडाउन शुरु हो गया. आज 52 केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री लेकर रवाना हो चुकी है. कल सबेरे 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होना है. जिसके लिए केंद्र प्रमुख सहित पुलिस और खाकी ने भी सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है. बता दें कि, अंजनगांव नगराध्यक्ष सहित 28 नगरसेवकों का चुनाव 46 हजार से अधिक वोटर्स करनेवाले हैं.
* अंजनगांव में 7 नगराध्यक्ष उम्मीदवार
अंजनगांव पालिका के नगराध्यक्ष पद हेतु शिवसेना उबाठा के यश गजानन लवटे, बीजेपी अविनाश गायगोले, शिवसेना शिंदे गट की स्पृहा अतुल डकरे, कांग्रेस की आएशाबानो, अपक्ष आकाश राऊत, विनित डोंगरदिवे, सुनील जवंजाल के बीच मुकाबला बताया जा रहा है. उसी प्रकार 28 नगरसेवकों हेतु 14 प्रभागों से 173 प्रत्याशी मैदान में है. अंजनगांव में बहुकोणीय किंतु प्रतिष्ठा की चुनावी लडाई होने जा रही है. जिसके लिए आज दोपहर पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई. कुल 52 बूथ बनाए गए हैं. कुल वोटर्स संख्या 46,620 है. जिनमें महिला वोटर्स की संख्या 22,697 है.
* अचलपुर, दर्यापुर में भी मतदान
अचलपुर पालिका के 2, दर्यापुर और वरुड पालिका के 1-1 एवं धारणी नगर पंचायत के 2 नगरसेवकों के पद हेतु चुनाव कल 20 दिसंबर को ही होने जा रहा है. अचलपुर में 11, दर्यापुर में 3, वरुड में 4 तथा धारणी में 2 पोलिंग बूथ बनाए जाने की जानकारी प्रशासन ने दी. उन्होंने बताया कि, कल 20 दिसंबर को जिले में कुल 20 नगरसेवकों और अंजनगांव के नगराध्यक्ष का चयन जनता करने जा रही है.
* पालिका/पंचायत प्रभाग बूथ पुरुष स्त्री वोटर्स
अंजनगांव सुर्जी 14 52 23,923 22,697 46,620
अचलपुर 2 2 11 4,827 4,700 9,527
दर्यापुर 1 3 1,588 1,611 3,199
वरुड 1 4 1,920 1,860 3,780
धारणी 2 2 745 87 1,619
कुल 20 72 33,003 31,741 64,745
* उम्मीदवार और वॉर्ड
पालिका प्रभाग उम्मीदवार
अचलपुर 19-ब 8
अचलपुर 10-अ 9
वरुड 12-अ 2
दर्यापुर 2-अ 6
धारणी 14 4
धारणी 16 2





