वृक्षसंजीवनी सिपना इंजीनियरिंग कॉलेज की अभिनव पहल
नेचर क्लब द्बारा स्वतंत्रता दिवस पर 101 पौधों का विरतण

अमरावती /दि. 18 – 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिपना इंजीनियरिंग कॉलेज के नेचर क्लब की ओर से ‘वृक्षसंजीवनी’ अभियान के अंतर्गत हमारे जीवन में पेड़ के महत्व को बताते हुए कुल 101 पेड़ों का निःशुल्क वितरण किया गया. यह कार्यक्रम 15 अगस्त 2025 को सुबह 8 बजे अमरावती के राजापेठ चौक पर आयोजित किया गया. इसमें स्थानीय नागरिकों, विद्यार्थियों तथा पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
इस अभियान का उद्देश्य केवल पेड़ बांटना नहीं, बल्कि उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करना भी है. पेड़ देते समय नागरिकों के संपर्क नंबर लिए गए. पेड़ के साथ दिया गया टठ कोड स्कैन करके उसकी फोटो अपलोड की जाएगी. साथ ही, नेचर क्लब के छात्र सदस्य दो वर्षों तक नागरिकों के संपर्क में रहेंगे और पेड़ों का रिकॉर्ड रखते हुए उनकी सही वृद्धि और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, ताकि दिए गए हर पेड़ का संरक्षण हो और पर्यावरण संवर्धन में मदद मिले. इस अवसर पर अमरावती शहर के डी.सी.पी रमेश धुमाल तथा सिपना शिक्षण प्रसारक मंडल के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय खेरडे, डीन डॉ. प्रवीण मलसने, प्रभारी प्रा. संजीवनी हरणे व प्रा. सीमा राठौड़ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ.
नेचर क्लब के अध्यक्ष मिथिलेश धंडाले, उपाध्यक्ष हर्ष ब्राह्मण, हर्ष सौरकर, रुतुजा तुपटकर, अथर्व ठावकर, शिवम अढवू, निरजा देवले, ओम मिसलकर, मिनल भटकर, संस्कार कोहले, श्रुति वाघ, श्रावणी घोगरे, छात्र सलाहकार श्रावणी बाळापूरे व आगम यावले, उदय ताकरखेडे, श्रिया लांडे, पारिक्षित सकर्डे, गौरी वाटमोडे, आदित्य बोराडे, गौरव हिरुडकर आदि छात्र प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई.





