आसमान से झांकने पर नजर आए व्योम’ रेसिडेशियल टावर
पूर्व सांसद नवनीत राणा का प्रतिपादन,

* गोविंद ग्रुप के रेसिडेशियल प्रोजेक्ट ‘व्योम’ का लोकार्पण
अमरावती/दि.1– गोविंदा ग्रुप और तलडा परिवार विगत 35 सालो सेें लोगों के ‘सपने’ को साकार करते हुए रियल इस्टेट के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे है. साथ ही लोगों को बेहतर से बेहतर निवास, व्यावसायिक क्षेत्र उपलब्ध करवा रहे है. उनके द्वारा तैयार किए गए अब तक के सभी रियल इस्टेट प्रोजेक्ट शहर की शान में चार चांद लगाने वाले साबित हुए है. आने वाले समय में शहर का ऐसा उंचा रिहायशी टावर आप तैयार करें, जिसे हवाई जहाज से झांकने पर केवल वही नजर आए और पता चले कि यही है ‘अमरावती नगरी’ ऐसी शुभकामनाएं पूर्व सांसद नवनीत राणा ने दी.स्थानीय होटल गौर इन के समीपस्थ अपर कैम्प परिसर में रविवार को निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी गोविंद ग्रुप द्वारा फिर बार अब तक के सबसे उंचे तथा 1 एकड में क्लब हाउस की सुविधा वाले रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘व्योम’ की ग्रँड लॉन्चिंग की गई. इस अवसर पर वे बोल रही थी.
लॉन्चिंग समारोह मे गोविंद ग्रुप के संचालक सुभाष तलडा , अमन तलडा, दीपक गोडवानी परिवार के साथ तलडा व गोडवानी परिवार के सदस्य उपस्थित थे.सर्वप्रथम गणेश वंदना प्रस्तुत की गई.पश्चात एजे ग्रुप द्वारा नृत्य प्रस्तुति के पश्चात पूर्व सांसद नवनीत राणा के हाथों गोविंद ग्रुप द्वारा तैयार रेसिडेशियल प्रोजेक्ट ‘व्योम’के मॉडल टावर का लोकार्पण किया गया.
रियल इस्टेट की दुनिया में विगत 35 सालोे से गोविंद ग्रुप कार्यरत है. रेसिडेंशियल व कर्मशियल प्रोजेक्ट के माध्यम से उन्होंने ग्राहकोें में जो विश्वास निर्माण किया है. वह आज भी बरकरार है. इसी विश्वास के साथ गोविंद ग्रुप फिर एक बार अपने ग्राहकों के लिए एक नया और अनोखा रेसिडेशियल प्रोजेक्ट लॉन्च कर चूका है. जो अब तक का सबसे उंचा रिहायशी टावर्स होने के साथ ही यहां 1 एकड में क्लब हाउस की सुविधा प्रदान करता है. इस रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट ‘व्योम’ में गोविंदा ग्रुप के प्रमुख सुभाष तलडा व उनके पुत्र अमन तलडा के साथ सहयोगी दीपक गोडवानी द्वारा ग्राहकों को जिसमें ग्रांउड फलोर पर मल्टी स्पोटर्स कोर्ट, बास्केट बॉल कोर्ट, टॉयलेट, मल्टीपर्पज हॉल, सिटिंग एरिया, मंदिर पोडियम में लॉन, बुजुर्गो के लिए सिटिंग व्यवस्था, झेन गार्डन, गजिबो न सिटिंग, फ्लेैग पोस्ट , स्विमिंग पूल, किड्स प्ले गार्डन, एमफीथिएटर, जिम, टोडल प्ले पार्क, स्वींग कोर्ट, क्लेैम्बिग वॉल, सैग्ड पीट विविंग डक जैसी सुविधा यहां उपलब्ध रहेगी. यह प्रोजेक्ट लगभग 1 लाख स्वे. फीट में बनाया गया है. इसमें 225 प्रीमियम रेसिडेशियल युनिट्स होंगे जिसमें 2 बीएचके, 3 बीएचक, 4 बीएचके के साथ डुप्लेक्स का भी समावेश होगा प्रोजेक्ट की निर्माण घनता लगभग 25 फीसदी तक रखी गई है. जिसमें खुली और हरी-भरी जगहों का भी समावेश है.
प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण क्लब आकासा है.जो लगभग 1 एकड में फैला हुआ है. जिसमें मंदिर, जिम, स्विमिंग पूल, मल्टीपर्पज हॉल, योग व मेडिटेशन रूम, किड्स प्ले एरिया सिक्योरिटी ऑफिस, एन्ट्रेंस लॉबी, एमफीथिएटर, सिटिंग डक,लैडस्कैप गार्डन, जॉगिंग व वॉकिंग ट्रैक, मल्टी स्पोर्ट्स आउटडोर कोर्ट, ओपन लॉन, गजिबो सिटिंग, विविंग डक, इनडोर गेम्स, होम थिएटर्स, एरोबिक्स रूम, स्वींग कोर्ट, टोडल प्ले पार्क, आउटडोर प्ले पार्क, सैंड पीट, क्लैम्बिंग वॉल, रीडिंग-वर्किंग स्पेस, पार्टी लॉन, बुजुर्गी के लिए स्वतंत्र बैठक व्यवस्था जैसी 20 से अधिक सुविधा यहां उपलब्ध रहेगी. इसकेे अलावा प्रोजेक्ट में लगभग 10 हजार स्वे. फीट में ग्रांउड लेवल सुविधाएं और 15 हजार स्वें फीट में सुंंदर पोडियम शामिल है, जो सभी टॉवर्स को जोडता है. हरियाली से भरपुर ओपन स्पेसेस की सुविधा भी होगी.
इस अवसर पर उपस्थित शहरवासियों ने प्रोजेक्ट का स्केल मॉडल, सैंपल फ्लैट और इमर्सिव वॉकथ्रु को भी निहारा. कार्यक्रम में ‘प्रतिदिन अखबार व वृत्तकेसरी’ के संस्थापक संपादक नानक आहूजा, एड. नीलेश आहूजा, एड. वासुदेव नवलानी, भाजपा के पूर्व शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, तुलसी सेतिया, पंडित महेश शर्मा, ईगल होटल के संचालक बिट्ट सलुजा, उद्यमी केैलाश गिरूलकर, गुजराती समाज के अध्यक्ष दिलीप भाई पोपट, रघुवीर के संचालक चंद्रकांत भाई पोपट, उद्यमी नरेंद्र भारानी, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता, शिवसेना शिंदे गुट के नानकराम नेभनानी अशोक इसरानी, रवि उताने, विक्रम इसरानी, विधायक सुलभा खोडके, विधायक सुलभा खोडके, विधायक संजय खोडके यश खोडके समाज सेवी सुनील राणा, संत कंवरराम साहिब के गद्दीनशीन संत साई राजेशलाल के साथ बडी संख्या में शहर के गणमान्यों ने उपस्थिति दर्ज कर तलडा परिवार को शुभकामनाएं दी.





