जरांगे पर बिफरे वडेट्टीवार

भुजबल का बचाव

* किसे नेपाल छोडना है …
नागपुर/ दि. 13- कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार आज मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पर बिफरे. वडेट्टीवार ने अनपेक्षित रूप से राकांपा के बडे नेता एवं फडणवीस सरकार के मंत्री छगन भुजबल का बचाव करते हुए मनोज जरांगे को खूब खरी खोटी सुना दी. वडेट्टीवार ने कहा कि जरांगे का भुजबल को नागालैंड छोड आने का बयान सरासर गलत है. जरांगे कौन होते हैं ? वडेट्टीवार ने कहा कि मनोज जरांगे अपनी हद में रहे. अनर्गल बयान न करें.
मराठा आरक्षण को लेकर ओबीसी अर्थात अन्य पिछडा वर्ग के लीडर्स पिछले दिनों से आक्रमक हो रखे हैं. सरकारी आदेशों के विरूध्द कोर्ट में याचिकाएं दायर की गई है. ऐसे में जरांगे ने शुक्रवार को ओबीसी के बडे नेता छगन भुजबल को लेकर बयान दिए थे. भुजबल को नेपाल या नागालैंड छोड आने की भाषा उन्होंने की थी. जिसका कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने तगडा उत्तर दिया. वडेट्टीवार ने कहा कि विदेश में भेजना है तो क्या मनोज जरांगे अकेले ही महाराष्ट्र में रहेंगे.
वडेट्टीवार ने लातूर जिले के भरत महादेव कराड की नदी में कूदकर आत्महत्या के लिए राज्य सरकार को जवाबदार बताया. उन्होंने सरकार से कराड के परिवार को आधार देने की अपील की. सरकार के गलत फैसले का यह शिकार होने की बात उन्होंने कही. जीआर पर पुनर्विचार करने की भी विनती कांग्रेस नेता ने की.

Back to top button