आईईएस में वाघमारे प्रदेश में अव्वल
देश में 8वां स्थान प्राप्त किया सोलपुर के युवा ने

* यूपीएससी ने घोषित किए नतीजे
सोलापुर/दि.1- संघ लोकसेवा आयोग ने इंडियन इकोनॉमिक सर्विसेस सहित विविध परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए है. जिसमें सोलापुर का मयूरेश वाघमारे देश में 8 वां और राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है. केवल 12 सीटों के लिए यह एक्झान ली गई थी. महाराष्ट्र से मयूरेश अकेले यशस्वी रहे. देशभर में 4.30 लाख विद्यार्थियोें ने गत जून माह में दी गई एक्झान में हिस्सा लिया था. मयूरेश के पिता भारत वाघमारे अलीबाग में अपर जिलाधिकारी के रूप में कार्यरत है. उनके दादा अंगद वाघमारे भी उपजिलाधिकारी रहें. प्रशासकीय सेवा की उनके परिवार की उज्वल परंपरा स्पष्ट हो रही है. मयूरेश ने स्नातकोत्तर शिक्षा इंग्लड से की.





