वैगन कारखाने के कर्मचारी भी आंदोलन
गेट मीटिंग का आयोजन

अमरावती/ दि. 9 –कर्मचारी यूनियन की देशव्यापी हडताल में स्थानीय बडनेरा स्थित रेलवे वैगन मरम्मत कारखाना के कर्मचारी भी सहभागी हुए. कारखाने के गेट पर सभा आयोजित कर संगठन के समर्थन में एवं शासन के विरोध में नारे लगाये गये. लाल झंडे लहराकर लाल ही कपडे इन लोगों ने आंदोलन दौरान धारण कर रखे थे. कॉम्रेड वैभव नंदा गवली, कॉम्रेड वानखडे, कॉम्रेड लोहकरे, एनएम शेख, कॉम्रेड साटनकर सभी ने विचार रखे. हडताल के कारण कारखाने का आज का काम ठप्प होने का दावा किया गया.





