अपराधिक मामले में वांछित आरोपी धरा गया
नागपुरी गेट पुलिस के डीबी पथक ने पकडा

अमरावती/दि.7 – नागपुरी गेट पुलिस थाने के डीबी पथक ने पेट्रोलिंग के दौरान एक फरार आरोपी के बारे में जानकारी मिलते ही चांदुर रेलवे जाकर फिरोज खान हैदर खान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 109, 351 (2) व 352 के तहत अपराधिक मामला दर्ज है. जिसमें वह वांछित था.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल तथा नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार के नेतृत्व में पीएसआई गजानन विधाते, पोहेकां शिवनाथ आंधले, मलिक, नापोकां दिनेश नांदे, पोकां इमरान खान व संदीप मोकोड द्वारा की गई.





