उध्दव और श्रीकांत शिंदे में वाक युध्द

दोनों शिवसेना के लीडर्स मराठवाडा के दौरे पर

संभाजी नगर / दि. 5 – शिवसेना के दोनों गुट के नेता अतिवृष्टि ग्रस्त मराठवाडा के दौरे पर निकले हैं. इसी दौरान उध्दव ठाकरे और सांसद श्रीकांत शिंदे के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप देखने सुनने मिल रहे हैं. उध्दव ठाकरे ने सरकार को दगाबाज कहा तो श्रीकांत शिंदे ने पलटवार कर कहा कि उध्दव सीएम थे तब उन्होंने किसानों को क्या दिया था ? शिंदे ने राज्य सरकार द्बारा भरपूर पैकेज दिए जाने का दावा किया. दूसरी ओर राजनीतिक जानकार दोनों ही पक्षों के दौरे को चुनावी लाभ हानि हेतु बता रहे हैैं.
उध्दव ठाकरे चार दिनों की मराठवाडा यात्रा पर छत्रपति संभाजी नगर पहुंचे. उन्होंने दौरा शुरू करते ही महायुति सरकार को किसानों से धोखा करनेवाली और केवल घोषणाबाज सरकार बताया. चार दिनों की मराठवाडा यात्रा में उध्दव ठाकरे अनेक भागों का दौरा कर किसानों से सीधा संवाद करनेवाले हैं. इस बीच शिंदे गट के सांसद श्रीकांत शिंदे भी मराठवाडा पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि महायुति संकट में किसानों के साथ खडी है. सभी किसानों को भरपूर मदद देने का वादा उन्होंने दोहराया. 31 हजार करोड के पैकेज का उल्लेख किया.

Back to top button