प्रभाग 16 से आसीफ तवक्कल चुनाव मैदान में

कांग्रेस पैनल में रफ्फु पत्रकार, नसीमा बानो, आरेफा बाना

अमरावती/दि.1 -मनपा चुनाव को लेकर सरगर्मियां चरम पर हैं. कांग्रेस से टिकट पाने के लिए उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि तक कांग्रेस द्बारा प्रत्याशियों के नाम फायनल न किये जाने से सस्पेंस गहराता जा रहा था. आखिरकार मंगलवार को कांग्रेस की सूची घोषित की गई. इस सूची में प्रभाग 16 अलीम नगर रहमत नगर से कांग्रेस प्रदेश महासचिव व पूर्व पार्षद आसीफ तवक्कल के साथ पैनल के चार लोगों को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनया है.
आसीफ तवक्कल के साथ इस प्रभाग से आरेफा बानो यूसूफ सौदागर, रफ्फू उर्फ रफीक पत्रकार नसीमा बानो मो. अकील पहलवान को कांग्रेस ने अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. साथ ही चारों प्रत्याशियों को कांग्रेस का एबी फॉर्म भी वितरित किया है. पश्चिम क्षेत्र में कांग्रेस के अनुकूल माहौल बनाने में आसीफ तवक्कल का अहम योगदान है. भाजपा की गलत नीतियों से प्रभागवासियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. आसीफ तवक्कल और उनके सहयोगी प्रत्याशियों के रूप में मतदाताओं ने उन पर भरोसा किया है. मनपा चुनाव में विकास का नियोजन और प्रभाग का कायाकल्प करने के लिए कांग्र्रेस का यह पैनल मतदाताओं के दिल में जगह बना चुका है.

 

 

Back to top button