वर्धा तहसील क्रीडा संकुल का कल लोकार्पण

पालकमंत्री डॉ. भोयर व क्रिकेटर केदार जाधव की रहेगी उपस्थिति

* पालकमंत्री डॉ. भोयर व क्रिकेटर केदार जाधव की रहेगी उपस्थिति
वर्धा /दि.27 – स्थानीय आईटीआई टेकडी परिसर में साकार किए गए तहसील क्रीडा संकुल का लोकार्पण कल रविवार 28 सितंबर को सुबह 8 बजे पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर के हाथों क्रिकेटर केदार जाधव की उपस्थिति में होगा. इस अवसर पर क्षेत्र के सांसद अमर काले, विधायक दादाराव केचे, समीर कुणावार, सुमीत वानखडे व राजेश बकाने, पूर्ण सांसद रामदास तडस, जिलाधीश वान्मथी सी., पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, क्रीडा व युवा सेवा उपसंचालक पल्लवी धात्रक, जिला क्रीडा अधिकारी आशा मेश्राम, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय गाथे, जिला नियोजन समिति सदस्य सुनील गफाट, जनहित मंच के अध्यक्ष सतीश बावसे, निसर्ग सेवा समिति के अध्यक्ष मुरलीधर बेलखोडे, पूर्व नगराध्यक्ष अतुल तराले व पूर्व नप उपाध्यक्ष प्रदीपसिंह ठाकुर की प्रमुख उपस्थिति रहेगी.
पालकमंत्री डॉ. पंकज भोयर के प्रयासो से तहसील क्रीडा संकुल की निर्मिती व विकास हेतु 5 करोड रुपयों की निधि प्राप्त हुई थी. जिसके जरिए इस क्रीडा संकुल का निर्माण करते हुए यहां पर 200 मीटर का दौड मार्ग, मल्टीपर्पज प्ले ग्राऊंड, वॉलीबॉल, कबड्डी व खो-खो ग्राऊंड, रिटर्निंग वॉल एवं प्रसाधन गृह सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई है. उपरोक्त जानकारी देते हुए तहसील क्रीडा समिति के अध्यक्ष राजू मडावी, सचिव नीलेश किटे, उपाध्यक्ष रामदास देवतले, सहसचिव संजय दुधबडे, कोषाध्यक्ष संजय पेठे, सदस्य पद्मराव ठाकरे, गौरव मेघे, किशोर मानकर व मदन इंगले ने सभी क्रीडा प्रेमियों से उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Back to top button