विश्व विजेता दिव्या देशमुख का जोरदार स्वागत
नागपुर में उमडे अधिकारी और प्रशंसक

* बीजेपी विधायक और नेताओं ने पहनाई फूलमालाएं
नागपुर/ दि. 31- शतरंज की मात्र 19 वर्ष की आयु में वूमन्स वर्ल्ड कप विजेता दिव्या देशमुख के गत रात 9.30 बजे यहां बाबासाहब आंबेडकर विमानतल पर आगमन होते ही अधिकारियों और प्रशंसकों ने चैम्पियन की गर्म जोशी से अगवानी की. दिव्या ने जॉर्जिया के बातुमी में हुई स्पर्धा में अपनी मुहर लगा दी. जब उन्होंने चीन और अन्य देशों की धुरंधर खिलाडियों को मात दी.
दिव्या के मां नम्रता देशमुख के साथ विमानतल पर उतरते ही फूल बरसाये गये. बीजेपी विधायक परिणय फूके और बीजेपी नेता दयाशंकर तिवारी तथा नागपुर खेल उप संचालक एवं खेल अधिकारी भी फूल मालाएं लेकर भारत की नई चेस क्वीन के स्वागत हेतु उमडे थे. ढोल ताशे बजाए गये. दिव्या को फूलों का मुकुट पहनाया गया. उपरांत फूलों की लडियों से सजाई गई खुली जीप में बैठाकर उनके शंकर नगर स्थित निवास तक बडे उत्साह से ले जाया गया. मार्ग में अनेक स्थानों पर शतरंज की विश्व विजेता का जोरदार सत्कार और स्वागत नागपुरवासियों ने किया.
दिव्या देशमुख ने इस समय कहा कि यह सफलता उसे परिजनों के सहयोग से प्राप्त हुई है. मेरी बहन, चाची, दादी सभी का इसमें योगदान है. प्रशिक्षक राहुल जोशी को लगता था कि मुझे ग्रैंड मास्टर बनना चाहिए. यह विश्वकप मैं उन्हें समर्पित करती हॅूं.





