चांदूर रेलवे में अतिक्रमण अभियान स्थगित न करने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी

विभिन्न राजनीतिक दल व नागरिकों ने सीओ व एसडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

* पहले वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग
चांदूर रेलवे/दि. 29 – पहले वैकल्पिक व्यवस्था करें, फिर चांदूर रेलवे शहर में अतिक्रमण अभियान चलाएं, ऐसी मांग करते हुए आम आदमी पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, शिवसेना उबाठा सहित फुटपाथ व्यापारियों, फेरीवालों और नागरिकों ने गुरुवार 28 अगस्त को पूर्व न.प. उपाध्यक्ष नितिन गवली के नेतृत्व में उपविभागीय अधिकारी और मुख्यधिकारी को ज्ञापन सौंपा. यदि उक्त अतिक्रमण अभियान तत्काल स्थगित नहीं किया गया, तो प्रशासन को तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है.
चांदूर रेलवे शहर में कई गरीब नागरिक नीचे की ज़मीन, टिन शेड की दुकानें, ठेले या छोटे-बड़े व्यवसाय चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं. हालांकि, नगर पालिका ने मुनादीव्दारा सुचित की है कि वह आगामी दिनों में चांदूर रेलवे शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएगी और इसके लिए 31 अगस्त की समय सीमा तय की गई है. लेकिन किस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा और त्योहारों के मौसम में अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य क्या है? क्या पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने के संबंध में किसी वरिष्ठ का पत्र है? ऐसे सवालों से नागरिक एसडीओ कार्यालय और नगर परिषद कार्यालय पहुंचे थे. यदि शहर में संपूर्ण अतिक्रमण हटा दिया जाता है, तो त्यौहारों के मौसम में गरीब लोगों की आजीविका का प्रश्न खड़ा हो सकता है. उक्त अतिक्रमणधारक प्रतिदिन नगर परिषद द्वारा वसूला जाने वाला कर भी अदा करते हैं. इसलिए, स्थानीय स्वराज्य संस्था की यह कानूनी जिम्मेदारी है कि वह अतिक्रमण हटाने से पहले उन्हें उपयुक्त वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराए. इसलिए, शहर में अतिक्रमण हटाने से पहले टाउन वेंडिंग कमेटी के माध्यम से एक सर्वेक्षण किया जाना चाहिए और पंजीकरण और लाइसेंस जारी किए जाने चाहिए. यदि उनके व्यवसाय के स्थान के साथ समस्याएं हैं, तो पहले वैकल्पिक स्थान प्रदान किया जाना चाहिए और आजीविका के अधिकार की रक्षा के बाद ही कोई कार्रवाई की जानी चाहिए. शहर में हॉकर्स जोन बनाकर अतिक्रमण करने वाले नागरिकों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराए जाएं और तब तक नियोजित अतिक्रमण कार्रवाई स्थगित की जाए. ज्ञापन में अतिक्रमण कार्रवाई होने पर संबंधित प्रशासन के खिलाफ तीव्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. ज्ञापन देते समय आप नेता व पूर्व न.प. उपाध्यक्ष नितिन गवली, भाकपा नेता विनोद जोशी, भाकपा तालुका सचिव सतीश चौधरी, पूर्व न.प. सभापती मेहमूद हुसैन, शिवसेना उबाठा नेता बंडूभाऊ यादव, गजानन यादव, माकपा नेता रामदास कारमोरे, भीमराव खलाटे, महादेव शेंद्रे, गजानन पेठे, विविध कार्यकारी सोसायटी अध्यक्ष हर्षल वाघ, कमलकिशोर पनपालिया, विश्वजीत घोडेस्वार, नागरिक सुमेध सरदार, प्रदीप मेश्राम, लवकुश खुणे, राजीव शिवणकर, रोशन हटवार सहित कई व्यापारी व नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button