अकोला मनपा में जमकर हंगामा
कांग्रेस नगरसेवकों द्बारा सभागृह में धमकी देने का आरोप

* एमआईएम के नगरसेवकों पर चूडियां फेंकी
* महापौर पद पर भाजपा की शारदा खेडकर के चयन के बाद सभागृह में हंगामा होने की जानकारी
अकोला/दि.30- अकोला मनपा के महापौर पद पर भाजपा की शारदा खेडकर के चयन के बाद सभागृह में जमकर हंगामा होने की जानकारी सामने आयी हैं. एमआईएम और कांग्रेस नगरसेवकों के बीच यह तनातनी सभागृह में हुई. एमआईएम और कांग्रेस के नगरसेवक एक-दूसरे पर मौखिक छिंटाकशी करते रहे. साथ ही कांग्रेस के नगरसेवकों द्बारा धमकी दिए जाने का आरोप किया जा रहा हैं. कांग्रेस पार्षदों ने एमआईएम के नगरसेवकों पर सभागृह में ही चूडियां भी फेंकी.
अकोला मनपा के महापौर पद पर भाजपा की शारदा खेडकर निर्वाचित हुई हैं. शारदा खेडकर ने शिवसेना उबाठा उम्मीदवार सुरेखा काले को 13 वोट से पराजित किया. शारदा खेडकर 45 और सुरेखा काले को 32 वोट मिले. इस दौरान एमआईएम और कांग्रेस नगर सेवक एक-दूसरे पर आपस में भीड गए. महापौर पद के चुनाव में एमआईएम के तीन नगरसेवक तटस्थ रहने के बाद कांग्रेस के नगरसेवकों ने एमआईएम केे नगरसेवकों से विवाद किया.
भाजपा के महापौर को 38 नगरसेवकों के साथ शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के 3, अजीत पवार एनसीपी 1, शिंदे शिवसेना 1 और 2 निर्दलीय नगरसेवकों का समर्थन मिला. कांग्रेस आघाडी में गए भाजपा के बागी निर्दलीय पार्षद आशीष पवित्रकार ने समय पर भाजपा को समर्थन दिया था. दूसरी तरफ एमआईएम केे 3 नगरसेवक समय पर तटस्त रहे. मनपा में चमत्कार का कांग्रेस द्बारा किया गया दावा विफल साबित हुआ. बहुमत न मिलने के बावजूद भाजपा ने मित्रदलों की सहायता से मनपा पर सत्ता कायम रखी हैं. जबकि भाजपा की कुटनीति की अकोला मनपा में बडी जीत हुई, ऐसा कहा जाता है.
* अकोला मनपा में भाजपा ने कायम रखी सत्ता
अकोला मनपा में भाजपा ने सत्ता हासील की हैं. अकोला मनपा के महापौर पद पर शारदा खेडकर का चयन हुआ हैं. शारदा खेडकर प्रभाग क्रमांक 15 की नगरसेविका हैं. शिवसेना ठाकरे गुट की उम्मीदवार सुरेखा काले को उन्होेंने 45 के मुकाबले 32 वोटों से पराजीत किया. बहुमत न रहने के बावजूद भाजपा ने मित्रदलों की सहायता से यह जीत हासिल की.
* अकोला मनपा में दलीय बलाबल
कुल सीटे 80
बहुमत का आंकडा 41
भाजपा 38
कांग्रेस 21
उबाठा 06
शिंदे सेना 01
राकांपा (शरद पवार) 03
वंचित 05
एमआईएम 03
निर्दलीय 02





