प्रहार ने निकाल बाहर किया था
जयराज कोली 15 लाख लेते धरा गया

* ब्लैक मेलर सामाजिक कार्यकर्ता ? कोल्हापुर/ दि. 24- सामाजिक कार्यकर्ता बनकर हफ्ता खोरी कर रहे जयराज कोली को पुलिस ने 15 लाख रंगदारी लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. अस्पतालों के उपकरण सप्लाई करनेवाले को झूठी जांच अर्जी के आधार पर ब्लैकमेल कर यह रकम ऐंठने की कोशिश उजागर हुई है. कागल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर कोली और उसके साथीदार युवराज खराडे को दबोचा. शिकायतकर्ता के अनुसार कोली ने रंगदारी देने अथवा उसकी पत्नी के नाम से झूठी जांच अर्जी दायर करने की धमकी दी थी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जयराज कोली ने सभी आवेदन पीछेे ेलेने के वास्ते 20 लाख रूपए मांगे थे. सौदा 15 में तय हुआ. लक्ष्मी टेकडी के पास पुलिस ने जाल बिछाया और दोनों को पकडा. जयराज कोली पहले बच्चू कडू के प्रहार संगठन का पदाधिकारी था. उसके बारे ेशिंकायतें आने पर उसे संगठन से निकाल बाहर किया गया था. वह सूचना का अधिकार आरटीआई के तहत आवेदन कर कई ठेकेदारों और आपूर्तिकर्ताओं को ब्लैक मेल करने का आरोप है.





