वाशिम

शराब की बोतल मारने का प्रयास और पटवारी की सतर्कता

वाशिम/दि.14- विद्युत आपूर्ति खंडीत क्यों करते हो, ऐसा कहते हुए वाईगौड ग्राम के एक व्यक्ति ने वायरमर समझकर पटवारी के पेट में शराब की बोतल मारने का प्रयास किया. भाग्यवश पटवारी द्वारा बोतल पकडने से भारी अनर्थ टल गया. यह घटना 8 अगस्त को पोहरादेवी परिसर में घटी. शासकिय काम मेें दुविधा निर्माण करने का मामला 13 अगस्त को दर्ज किया गया है.
पोहरादेवी के पटवारी दौलत सावले की शिकायत के मुताबिक पोहरादेवी विकास प्रारूप के काम के लिए जगह दिखाने महावितरण के अभियंता ने दौलत सावले को 8 अगस्त बुलाया था. मंडल अधिकारी अनुमति से दौलत सावले दोपहर 2 बजे कोतवाल और अभियंता के साथ घटनास्थल पर गए तब आरोपी संतोष राठोड वहा हाथ में बियर की फुटी हुई बोतल लेकर बैठा था. हमारी लाईन बंद क्यों करते हो? एसा सवाल करते हुए आरोपी यह पटवारी सावले की तरफ मारने दौडा. गालीगलौच करते हुए हाथ की बोतल पेट में मारने का प्रयास किया तब पटवारी ने बोतल पकड ली. इस कारण वह बाल- बाल बच गए. दौलत ने वह वायरमेन नहीं बल्कि पटवारी है, ऐसा कहने के बावजुद आरोपी गला पकडकर उसे बेहरहमी से पीट रहा था. वहां मौजूद नागरिको द्वारा मध्यस्थी किए जाने से सावले की जान बची, ऐसा उसने अपनी शिकायत में कहा है. तहसीलदार के निर्देश के बाद दौलत सावले की वैद्यकिय जांच की गई, लेकिन मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण 13 अगस्त को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. मानोरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 353, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Related Articles

Back to top button