वाशिम /दि. 14– ऑटोरिक्षा में यात्री लेकर जा रहे चालक का ध्यान विचलित होने से सामने जा रहे ट्रक से ऑटोरिक्षा की भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो चालक समेत 10 यात्री घायल हो गए. यह दुर्घटना 13 दिसंबर को कारंजा शहर के पास सावरकर चौक में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक एमएच 37 जी. 2125 क्रमांक का ऑटोरिक्षा नऊ यात्री लेकर काकड शिवनी से कारंजा की तरफ आ रहा था तब नागपुर से छत्रपति संभाजीनगर महामार्ग के सावरकर चौक पर ऑटो चालक ध्यान विचलित होने से ऑटो की ट्रक के साथ भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो चालक सहित निकिता गोपाल मालवे, प्रिया संतोष जाधव, मीना राम राऊत, मंदा पुरुषोत्तम घोडेसार, पुरुषोत्तम रामचंद्र घोडेसार, नंदिनी सुमेध राजूरवाडे, अजय शिरसाट, राणी दिलीप भोसले, पायल सुरेश राजूरवाडे और प्रतिक्षा मनोहर राठोड घायल हो गए. सभी जख्मी कारंजा तहसील के काकड शिवनी निवासी है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सर्वधर्म आपातकालिन संस्था के एंबुलंस चालक विनोद सोनवने ने सभी घायलो को उपचार के लिए कारंजा उपजिला अस्पताल में भरती किया. प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलो को अमरावती जाने की सलाह अस्पताल प्रशासन ने दी. कुछ जखमी निजी अस्पताल में भरती किए गए. कारंजा शहर पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन कब्जे में लिए है.