वाशिम

ट्रैक्टर समेत 11.22 लाख का माल बरामद

प्रतिबंधित ज्वलनशील विस्फोटक पकडा

वाशिम/दि.17 – अपराध शाखा पुलिस के दल ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर प्रतिबंधित ज्वलनशील विस्फोटक पदार्थ का भंडारण व विक्री करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की. अपराध दर्ज कर ग्राम लोणी बु. खेत परिसर से ट्रैक्टर समेत 11.22 लाख का माल बरामद करने में सफलता पाई है.
रिसोड तहसील के ग्राम लोणी बु. खेत परिसर के एक खेत में एक ट्रैक्टर के द्बारा बगैर अनुमति घातक विस्फोटक के माध्यम से ब्लॉस्टिंग करने के लिए गए थे. जिससे जनहानी की संभावना थी. इसकी सूचना मिलने पर अपराध शाखा पुलिस के दल ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर का मुआयना किया. पुलिस ने वहां से सुपर पॉवर 90 कंपनी के 164 कॉक, जिलेटीन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर 40 नग, 100 फीट वायर, एक स्वराज 963 एफई कंपनी का ट्रैक्टर, एक कॉम्प्रेसर मशीन, एक ड्रील मशीन ऐसे कुल 11 लाख 22 हजार रुपए कीमत का माल बरामद किया. इस मामले में रिसोड पुलिस थाने में दफा 5, ज्वलनशील पदार्थ अधिनियिम 1952 की धारा 5, 9, (ब) 1 (ब) बारुद पदार्थ अधिनियम 1984 के तहत अपराध दर्ज किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह के आदेश पर व उनके मार्गदर्शन में वाशिम अपराध शाखा पुलिस दल के निरीक्षक सोमनाथ जाधव के नेतृत्व में कॉस्टेबल सुनील पवार, प्रशांत राजगुरु, राजेश राठोड के दल ने की.

Related Articles

Back to top button