वाशिम/दि.12 – स्थानीय वृंदावन पार्क स्थित इमारत में तीन युवकों के पास से एक पिस्तौल सहित धारदार हथियार मिलने वाली घटना अभी ताजी ही थी कि, शनिवार 10 जून की सुबह रविवार बाजार के पार्किंग परिसर में पिस्तौल व कारतूस सहित धारदार हथियार लेकर घूम रहे 2 युवकों को पुलिस ने पकडा. इन दोनों घटनाओं की वजह से वाशिम शहर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. साथ ही शहर में डर का माहौल भी है.
जानकारी के मुताबिक वाशिम के रविवार बाजार की पार्किंग में 2 लोग देशी कट्टा लेकर घूम रहे है. ऐसी गुप्त सूचना स्थानीय अपराध शाखा को मिली थी. जिसके आधार पर अपराध शाखा के पुलिस पथक ने दो लोगों को पकडकर उनकी तलाशी ली, तो उनके पास से 2 देशी बनावट वाली पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस, 1 धारदार लोखंडी कत्ता बरामद हुए. इन दोनों युवकों के नाम विनोद वसंता भोयर (27) व अनिल मारोती भोयर (25, दोनों वांगी, तह., जि. वाशिम निवासी) बताए गए है. दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्स एक्ट की धारा 3/25 व 4/25 के तहत मामला दर्ज किया गया.