वाशिम

बिजली गिरने से 3 की मौत, 12 घायल

वाशिम जिले के अलग-अलग जगह की घटना

वाशिम/दि.8 – वाशिम जिले में अलग-अलग जगहों पर बुधवार को बिजली गिरने से सोयाबीन की फसल काट रहे तीन किसानों की मौत हो गई और अन्य 12 गंभीर रुप से घायल हो गए है. इनमें से एक मजदूर ज्यादा झुलसने से उसको उपचार के लिए अकोला रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार वाशिम जिले में बुधवार की शाम 6 बजे के दौरान तुफान व बिजली की कडकडाहट के साथ मुसलाधार बारिश हुई. इसी दौरान मालेगांव तहसील के कोलदरा निवासी महिला लीलाबाई मारोती ढोके (35) की सोयाबीन कटाई कर रही थी, इसी समय बिजली गिरने से लीलाबाई की जगह पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में रिसोड तहसील के मांडवा में दोपहर के समय बिजली की कडकडाहट के साथ हुई बारिश हुई. बारिश से बचाने सोयाबीन की भूसी ढंकते समय अक्षय विठ्ठल गरकल (25) नामक किसान की बिजली गिरकर मौत हो गई. तीसरी घटना में अमरावती जिले के ऐंडी (चिखलदरा) निवासी खेत मजदूर ओंकार शंकर बेलसारे (25) यह बिटोडा भोयर (वाशिम) में सोयाबीन कटाई काम के लिये गया था. इसी दरमियान बुधवार की दोपहर बिजली गिरने से ओंकार की मृत्यु हो गई. इसके अलावा असोला में 6 और कलांबा महली (वाशिम) में 6 लोग बिजली गिरने से गंभीर घायल हुए है.

Related Articles

Back to top button