मुख्य समाचारवाशिम

15.94 लाख का 6 हजार लीटर बायो डीजल बरामद

वाशिम से केकतउमरा रोड पर टीनशेड में चल रहा था गोरख धंधा

* मिनी ट्रक से प्लास्टिक की टंकियों में निकाला जा रहा था डीजल
वाशिम/ दि.7– वाशिम जिले में पहली बार अपराध शाखा पुलिस ने बडे पैमाने पर बायो डीजल बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाशिम से केकतवाडा रोड पर गोटे कॉलेज के सामने बने एक टीन शेड में मिनी ट्रक से बायो डीजल को प्लास्टिक की टंकियों में निकालते समय 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने वाहन समेत 15 लाख 94 हजार 250 रुपए का माल बरामद करने में बडी कामयाबी हासिल की है.
जानकारी के अनुसार वाशिम के पुलिस अधिक्षक को बायो डीजल के नाम पर इंडस्ट्रील ऑईल बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली. उन्होंने अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव को इसकी हकीकत जानने की सूचना दी. उन्होंने अपनी टीम के साथ वाशिम से केकतउमरा रोड पर गोटे कॉलेज के सामने बने टीन शेड में छापा मारा. वहां औद्योगिक इंधन के नाम पर बायो डीजल को टाटा 407 मिनी ट्रक क्रमांक एमएच 28/बीबी 4139 से गैर तरीके से इलेक्ट्रीक पानी की मोटर व पाइप लगाकर टीन शेड में रखी प्लास्टीक की टंकियों में निकालते समय पकडा. यहां उपस्थित 7 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इंधन स्टॉक करने और उसके बेचने के बारे में पूछताछ की, परंतु उनके पास किसी भी तरह की अनुमति नहीं थी. तब पुलिस ने आरोपियों से इंडस्ट्रीज ऑईल 6 हजार लिटर, मिनी ट्रक व अन्य सामग्री, ऐसे कुल 15 लाख 94 हजार 250 रुपयों का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए तहसीलदार व आपूर्ति निरीक्षक को लिखित पत्र दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक बचनसिंह, अपर पुलिस अधिक्षक गोरख भामरे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सोमनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक प्रमोद इंगले, पुलिस उपनिरीक्षक पठाण, किशोर चिंचोलकर, राजेश गिरी, अमोल इंगोले, प्रशांत राजगुरे, संतोष शेनकुडे की टीम ने की.

Related Articles

Back to top button