सात महीने में 810 आत्महत्या,विदर्भ के किसानों की दयनीय स्थिति
अमरावती 612, नागपुर संभाग में 198
वाशिम- दि.27 लगातार फसल की बर्बादी, कर्जबाजारी, अतिवृष्टि, सूखा अकाल, खाद व कीटकनाशकों के लिए लगने वाले अतिरिक्त खर्च, खेतमाल को उचित दाम न मिलने, बच्चों की पढ़ाई आदि कारणों से विदर्भ में गत सात महीनों में 810 किसानों ने मौत को गले लगाने की जानकारी एक रिपोर्ट में दिखाई दी है.
विदर्भ में 810 आत्महत्या करने वालों में से सर्वाधिक अमरावती संभाग में 612 होकर नागपुर संभाग में 198 किसानों ने आत्महत्या की है.
राज्य सरकार के पास आर्थिक मदद के लिए आत्महत्याग्रस्त किसान परिवारों के प्रकरण आये हैं. जिस पर से यह आंकड़ेवारी ज्ञान हुई. राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता के लिए 241 आत्महत्याग्रस्त परिवार पात्र ठहराये गए हैं और 213 अपात्र मामले ठहराये गए हैं. वहीं 356 मामले जांच के लिए प्रलंबित है. गत वर्ष अमरावती विभाग में एक हजार 177 व नागपुर विभाग में 380 किसानों ने आत्महत्या की. गत वर्ष की तुलना में इन सात महीनों में 50 प्रतिशत से अधिक आत्महत्या हुई है. गत वर्ष कुल आत्महत्या में से नागपुर विभाग की आत्महत्या के 21 मामले अब भी जांच के लिए प्रलंबित है.