वर्धा/ दि.17 – नकली नोट चलने में लाने वाले गिरोह का वर्धा में पुलिस ने पर्दाफाश किया और चार लोगों के गिरोह को कल गुरुवार की रात गिरफ्तार करने में सफलता पायी. रैकेट पिछले कुछ दिनों से शहर में सक्रीय था. पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने पवनार के तीन और मदनी गांव से एक ऐसे चार आरोपियों के गिरोह को हथकडियां पैनाई.
प्रितम प्रदीप हिवरे (23), स्वप्नील किशोर उमाटे (24, दोनों, पवनार), निखिल अशीनराव लोणारे (24, श्रीराम टाउन वर्धा), साहिल नवनीतराव सकरकर (23, पवनार) यह नकली नोट चलाते समय गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. इन सभी आरोपियों से 500 रुपए कीमत के 188 नकली नोट बरामद किये गए है. ऐसे कुल 94 हजार रुपए की राशि बरामद की गई. देर रात के समय शहर पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. पुलिस अधिक्षक नुरूल हसन के मार्गदर्शन में क्राईम इंटेलिजन्स का दल इस गिरोह के पीछे लगा था. वे चारों आरोपी दिल्ली, इसी तरह करीबी बडे शहर से नकली नोट वर्धा समेत सटे शहरों में लाते थे. इतना ही नहीं, तो पानठेले, पेट्रोल पंप और बाजार में यह नकली नोट चलाते है, ऐसी जानकारी पुलिस विभाग से प्राप्त हुई है.