महाराष्ट्रवाशिम

देपूल ग्राम के किसान पुत्र ने की आत्महत्या

वाशिम /दि.13– वाशिम जिले के देपूल ग्राम के प्रकल्पग्रस्त किसान पुत्र ने वारा जहांगिर सिंचन प्रकल्प के बाधित क्षेत्र के पेड पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 9 फरवरी की रात घटित हुई. मृतक का नाम दत्ता रामराव गंगावणे (35) है. इस प्रकरण में आसेगांव पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.
देपूल के किसान रामजी गंगावणे की वारा जहांगिर सिंचन प्रकल्प के जलाशय के लिए 3.5 एकड जमीन 2011 में 2 लाख रुपए प्रति एकड से सीधी खरीदी से संपादित की गई थी. उन्हें तीन बेटे है. इन तीन बेटों में से दत्ता गंगावणे ने 9 फरवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस प्रकरण में मृतक के चाचा रत्नाकर गंगावणे ने शिकायत दर्ज की है. उनकी शिकायत पर अनसिंग पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button