वाशिम/ दि.29- गर्भधारण पूर्व लिंग जांच प्रतिबंधक कानून (पीसीपीएनडीटी) के तहत 18 अगस्त 2021 को यहां के डॉ. सारसकर अस्पताल में अवैध तरीके से गर्भपात किये जाने की गुप्त जानकारी एक मोबाइल नंबर से प्राप्त हुई. उस पर तत्कालीन जिला शल्यचिकित्सक डॉ. मधुकर राठोड ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी टीम के साथ सारसकर अस्पताल पर छापा मारा. इस समय डॉ. सारसकर और बोगस डॉ. विलास ठाकरे को गैरकानूनी तरीके से गर्भपात कराते हुए रंगेहाथों पकडा था. गुप्त सूचना देने वाले को तत्काल सरकार की ओर से 1 लाख रुपए का ईनाम दिया गया था.
तत्कालीन समूचीत अधिकार डॉ. मधुकर राठोड ने डॉ.सारसकर व बोगस डॉ. विलास ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था. यह मामला न्यायप्रविष्ठ है. जिले में गैर कानून गर्भपात या गर्भलिंग जांच की जानकारी मिलने पर पीसीपीएनडीटी अंतर्गत 8459814060 नंबर पर शिकायत करे, जानकारी देने वाले व्यक्ति के खाते में 1 लाख रुपए का ईनाम जमा किया जाएगा, ऐसी घोषणा सरकार व्दारा की गई है. जिसके तहत यहां के मामले में एक व्यक्ति को ईनाम दिया गया है.