महाराष्ट्रवाशिम

ब्लेड से गला चिरकर युवक ने की खुदकुशी

कारंजा शहर के गवलीपुरा की घटना

कारंजा /दि. 10– खुद के गले पर धारदार ब्लेड से वार कर एक 27 वर्षीय युवक ने खुदकुशी की. यह घटना सोमवार 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे के दौरान स्थानीय गवलीपुरा परिसर में घटित हुई. अकील भिकारी चौधरी मृतक का नाम है.
जानकारी के मुताबिक कारंजा के गवलीपुरा निवासी शकील भिकारी चौधरी (25) नामक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है. उसके अनुसार मृतक अकील उसका भाई है. सोमवार को भाई अकील यह खडा दिखाई दिया व उसके हाथ में ब्लेड था. शिकायतकर्ता शकील उसके पास पहुंचने तक अकील ने खुद के गले पर दो से तीन बार ब्लेड मार दिया था. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.

Back to top button