मुख्य समाचारवाशिम

पत्नी से हुए झगडे के बाद पति ने दो बच्चों को छोडा रेल्वे स्टेशन पर

पुलिस ने पांच घंटे में निर्दयी बाप को ढूंढ निकाला

वाशिम/दि.26- समीपस्थ जउलका रेल्वे स्टेशन पर एक निर्दयी बाप ने अपने दो मासूम बच्चों को यूं ही भगवान भरोसे छोड दिया और वह खुद वहां से भाग निकला. इस व्यक्ति ने अपने बच्चों को प्लेटफार्म पर बिठाकर उनके लिए खाने-पीने का कुछ सामान लाने की बात कही थी. ऐसे में दोनों बच्चे भूख-प्यास से व्याकुल रहने के साथ ही अपने पिता के इंतजार में अधिर हुए जा रहे थे. जिनकी ओर पुलिस का ध्यान गया और पुलिस ने दोनों बच्चों को अपने कब्जे में लेकर उनके खाने-पीने की व्यवस्था की. साथ ही महज पांच घंटे के भीतर उनके निर्दयी बाप को भी खोज निकाला. जिसे अच्छी-खासी समझाईश देने के बाद दोनों बच्चे उसके स्वाधीन किये गये.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक हिंगोली जिलांतर्गत धोतरा गांव निवासी सखाराम जाधव की मालेगांव तहसील अंतर्गत वरदरी गांव में ससुराल है और वह अपनी पत्नी के साथ पुणे में रहता है. जहां पर उसका अपनी पत्नी के साथ जमकर झगडा हुआ था और वह अपने दोनों बच्चों को लेकर पुणे से अपने घर धोतरा पहुंचा था. जहां से पूर्णा-अकोला पैसेंजर में सवार होकर अपने दोनोें बच्चों के साथ जउलका रेल्वे स्टेशन पहुंचा और यहां पर ट्रेन से उतरकर दोनों बच्चों को प्लेटफार्म पर यह कहते हुए बिठाया कि, वह बाहर जाकर कुछ खाने-पीने का सामान लेकर आयेगा. लेकिन पांच घंटे का समय बीत जाने पर भी जब सखाराम जाधव वापिस नहीं लौटा, तो उसके दोनोें बच्चे रोने-कलपने लग गये. इसकी जानकारी मिलते ही गांव के पुलिस पाटील विजय सरोदे, निर्भया पथक की महिला पुलिस कर्मचारी शीतल सरनाईक व पुलिस निरीक्षक अजीनाथ मोरे ने तुरंत रेल्वे स्टेशन पहुंचकर इन बच्चों को अपने कब्जे में लिया और उनके खाने-पीने की व्यवस्था करते हुए उनके पिता की खोजबीन करनी शुरू की. जिसके बाद पांच घंटे के भीतर सखाराम जाधव को खोज निकाला गया और बच्चों को उनके पिता व मामा के स्वाधीन किया गया.

Back to top button